दिल्ली के गाजीपुर आतंकी हमले की इस संगठन ने ली जिम्मेदारी, कहा- अगली बार और बड़ी तैयारी के साथ होगा धमाका
दिल्ली (Delhi) के गाजीपुर फूल मंडी में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के बरामद होने के बाद एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं।;
दिल्ली (Delhi) के गाजीपुर फूल मंडी में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के बरामद होने के बाद एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। एनएसजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस विस्फोटक का कुल वजन 3 किलो था। अब इस हमले की जिम्मेदारी एमजीएच (MGHH) संगठन ने ली है।
दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में बीते दिनों मिले आईईडी विस्फोटक की जिम्मेदारी आतंकी संगठन एमजीएच ने ले ली है। मुजाहिदीन गजवत हिंद ने अपने लेटर में इस घटना के बारे में लिखर हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकी संगठन एमजीएच ने धमकी दी कि हमारे अपने मुजाहिद भाइयों ने 14 जनवरी को हुए विस्फोट के लिए दिल्ली के गाजीपुर में एक आईईडी प्लांट लगाया था। जो कुछ तकनीकी कारणों से समय पर नहीं फटा। लेकिन अगली बार ऐसा नहीं होगा। हम अगली बार बड़ी तैयारी के साथ आएंगे और धमाका करेंगे। जिसकी आवाज पूरा हिंदुस्तान सुनेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि एनएसजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गाजीपुर बम प्लांट मामले में आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट टाइमर और बैटरी का इस्तेमाल किया गया था। इस विस्फोटक का कुल वजन 3 किलो था। एनएसजी ने दिल्ली पुलिस को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 14 जनवरी को दिल्ली के गाजीपुर फूल मार्केट से बरामद आईईडी में अमोनियम नाइट्रेट और आरडीएक्स के साथ एटिमर डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था।
बीती 14 जनवरी को गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिस बैग से एक आईईडी डिवाइस बरामद किया गया था। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को बुलाया गया। एनएसजी ने आईईडी को बेअसर करने के लिए एक नियंत्रित विस्फोट किया। जो जमीन के अंदर 8 फीट गड्ढे में दबाकर किया गया था। इसके बाद से ही एजेंसियां जांच में जुट गई थी।