देश को आज मिलेगी 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जोड़ने वाली होगी पहली ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आज सुबह 10.30 बजे तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।;
देश को आज एक और यानी 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) की सौगात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आज सुबह 10.30 बजे तेलंगाना (Telangana) के सिकंदराबाद (Secunderabad) से आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस वंदे भारत ट्रेन की नियमित सेवा 16 जनवरी को शुरू की जाएगी। इसके लिए शनिवार से ही टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है।
इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वंदे भारत ट्रेन सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर विशाखापट्टनम से रवाना होगी और दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी।
दो तेलुगू भाषी राज्यों को जोड़ने वाली पहली ट्रेन
एससीआर के मुताबिक, सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के लिए ये ट्रेन दोपहर तीन बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और रात 11 बजकर 30 मिनट पर विशाखापट्टनम पहुंचेगी। वंदे भारत ट्रेन दोनों दिशाओं से होते हुए लगभग 700 किलोमीटर का सफर तय करेगी। ये वंदे भारत ट्रेन तेलुगू भाषी राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली पहली ट्रेन होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा स्टेशनों पर रुकेगी। जबकि तेलंगाना में खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
वहीं, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पोंगल के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिकंदराबाद को विशाखापट्टनम से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे। मैं इस विश्व स्तरीय ट्रेन को उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं जो इन दो तेलुगु भाषी लोगों को जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना और आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाली यह पहली ट्रेन है।