The Kerala Story: बंगाल में 'द केरल स्टोरी' बैन, ममता बनर्जी ने की घोषणा
The Kerala Story Ban: 'द केरल स्टोरी' फिल्म को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बैन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।;
The Kerala Story: 'द केरल स्टोरी' फिल्म को लेकर विवाद जारी है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने सोमवार को 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी फिल्म को कई राज्यों में कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले तमिलनाडु में थियेटर्स ने फिल्म द केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग नहीं करने का फैसला लिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य सचिवालय में इस फैसले की घोषणा की। यह घोषणा ममता बनर्जी द्वारा आरोप लगाए जाने के कुछ ही मिनट बाद आई कि "बीजेपी कश्मीर फाइल्स की तर्ज पर बंगाल पर एक फिल्म की फंडिंग कर रही है।" मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि फिल्म को राज्य में चल रहे स्क्रीन से हटा दिया जाए। ममता बनर्जी ने कहा कि यह निर्णय बंगाल में शांति बनाए रखने, अपराध और हिंसा से घृणा करने वाली किसी भी घटना से बचने के लिए लिया गया है।
तमिलनाडु में स्क्रीनिंग हुई थी रद्द
बता दें कि पश्चिम बंगाल का यह फैसला तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स द्वारा रविवार से विवादास्पद फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द करने के एक दिन बाद आया है। तमिलनाडु के थियेटर्स ने कानून और खराब सार्वजनिक प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए स्क्रीनिंग नहीं करने की घोषणा की थी।
केरल के मुख्यमंत्री की फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया
रिलीज के बाद से ही 'द केरल स्टोरी' फिल्म बहस और विवाद का विषय बनी हुई है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी फिल्म को झूठ का पुलिंदा बताया था और कहा था कि पहली नज़र में फिल्म सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने और राज्य के खिलाफ नफरत फैलाने के उद्देश्य से झूठ बोलती है। वहीं, दूसरी तरफ मध्यप्रदेश सरकार ने फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
द केरल स्टोरी की कहानी
बता दें कि सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म में 32 हजार से ज्यादा केरल महिलाओं का इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में शामिल हो जाने की कहानी बताई गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा ब्रेन वॉश कर जिहाद के इस्तेमाल करके केरल की युवा हिंदू महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित किया जाता है। उसके बाद उन्हें अफगानिस्तान और सीरिया जैसे देशों में ले जाया जाता है। सिनेमाघरों में लोग इस फिल्म को देखने काफी अधिक संख्या में जा रहे हैं।
Also Read: The Kerala Story को लेकर राजनीति तेज, तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स में बैन