6 और जवानों के पार्थिव शरीर की हुई पहचान, सैन्य सम्मान से होगा आज अंतिम संस्कार

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Accident) में शहीद हुए 6 और जवानों के शवों की पहचान कर ली गई है. इसमें वायुसेना ( Air Force) के चार जवान भी शामिल हैं।;

Update: 2021-12-11 04:40 GMT

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Accident) में शहीद हुए 6 और जवानों के शवों की पहचान कर ली गई है. इसमें वायुसेना ( Air Force) के चार जवान भी शामिल हैं। और भारतीय सेना (Indian Army) के दो जवानों के शवों की पहचान कर ली गई है।

भारतीय सेना के अनुसार, विंग कमांडर पीएस चौहान (Wing Commander PS Chauhan), हवलदार प्रदीप ए (Havildar Pradeep A ), लांस नायक बी साई तेजा (Lance Naik B Sai Teja), हवलदार दास (Havildar Das), स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह (Squadron Leader Kuldeep Singh) और लांस नायक विवेक कुमार (Lance Naik Vivek Kumar) के शवों की पहचान कर ली गई है।

बताया जा रहा है कि शनिवार को (यानी आज) उनका शव परिजनों को सौंप दिए गए है। इसके बाद उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली लाया जाएगा। फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। Mi-17V5 हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी।

इस हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण कुमार (Group Captain Varun Kumar) की जान बच गई थी। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। इससे पहले बुधवार शाम तक सीडीएस रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लिड्डर के शवों की शिनाख्त हो चुकी थी। शुक्रवार को दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

Tags:    

Similar News