Maharashtra: मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर को मिली जान से मारने की धमकी, बेहद अश्लील भाषा लिखा मिला पत्र...

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्र में लिखा है कि सरकार गिरने दो फिर हम तुम्हें रास्ते पर लाकर मारेंगे। पत्र में यह भी कहा है कि पहले जो धमकी मिली थी, उसे भी हमने ही भिजवाया था।;

Update: 2022-06-29 07:55 GMT

महाराष्ट्र (Maharashtra Political Crisis) में एक तरफ सियासी ड्रामा ने नया मोड़ ले लिया है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में जहां एक तरफ सरकार को गिराने और बचाने का खेल शुरू है। वहीं शिवसेना (Shiv Sena) की फायरब्रांड नेता और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) को एक बार फिर पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र बेहद अश्लील भाषा में लिखा गया था। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्र में लिखा है कि सरकार गिरने दो फिर हम तुम्हें रास्ते पर लाकर मारेंगे। पत्र में यह भी कहा है कि पहले जो धमकी मिली थी, उसे भी हमने ही भिजवाया था। किशोरी पेडनेकर इस संबंध में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से शिकायत की है। 

पत्र लिखने वाले ने खुद का नाम विजेंद्र म्हात्रे लिखा है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, पत्र में डिप्टी सीएम अजित पवार का भी जिक्र है। विजेंद्र म्हात्रे ने कहा है कि अजीत पवार की सलाह पर ही सरकार को गिराया जा रहा है। 

बता दें कि इससे पहले भी विजेंद्र म्हात्रे नाम के शख्स ने किशोरी पेडनेकर को पत्र के माध्यम से धमकी दी थी। विजेंद्र म्हात्रे एक वकील है। इस संबंध में पेडनेकर ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था। उसके बाद उसी वकील ने एक बार फिर पेडनेकर को धमकी दी है।

Tags:    

Similar News