राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी, किसने और कहां से किया फोन, जांच में जुटी पुलिस
राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रामलला सदन में निवास कर रहे मनोज कुमार के मोबाइल पर फोन करके अज्ञात ने यह धमकी दी है।;
राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रामलला (Ramlala) सदन में निवास कर रहे मनोज कुमार के मोबाइल पर फोन करके अज्ञात ने यह धमकी दी है। मनोज कुमार को आज (2 फरवरी) सुबह 5:30 बजे यह फोन आया था। धमकी भरे फोन आने के बाद मनोज कुमार ने इस सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना राम जन्मभूमि ((Ram Janmabhoomi) के प्रभारी संजीव कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि रामकोट के रामलला सदन में रहने वाले मनोज कुमार को गुरुवार को एक अज्ञात ने फोन पर धमकी दी है। उन्होंने कहा कि मनोज कुमार इस समय प्रयागराज के माघ मेले हैं और उन्हें सुबह 6 बजे करीब फोन पर यह धमकी मिली है। संजीव कुमार ने कहा कि मनोज कुमार को धमकी देने वाले ने खुद को दिल्ली का रहने वाला बताया है और राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी दी है। हालांकि, धमकी देने वाले ने राम जन्मभूमि को आज सुबह 10 बजे तक बम से उड़ाने के लिए कहा था।
वहीं, धमकी भरे फोन की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है और जिस नंबर से कॉल आया था, उसकी भी जांच करनी शुरू कर दी है। इसके बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड पर है। परिसर के आस-पास सुरक्षा में तैनात जवानों को सतर्क कर दिया गया है।
बता दें कि राम मंदिर के लिए दो शालिग्राम शिला नेपाल से लाई गई हैं, जनकपुर से लाई गईं देवसिला का नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री जानकी मंदिर के महंत ने पूजन की थी, इसके बाद फिर वैदिक रीति रिवाज से पूजन के होने के बाद शालिग्राम शिला श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपी गई। शालिग्राम शिलाओं का भारत में प्रवेश होते ही जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, वहीं अयोध्या पहुंचने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्र सहित कई लोगों ने भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।