फ्रांस से भारत आ रहे 3 और नए राफेल, वायुसेना की बढ़ेगी ताकत
इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) की ताकत अब और बढ़ने जा रही है। भारत के बेडे में तीन और नए राफेल को शामिल किया जा रहा है। ये तीन राफेल फ्रांस से आ रहे है, जो गुजरात के जामनगर एयरबेस पर लैंड करेंगे।;
इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) की ताकत अब और बढ़ने जा रही है। भारत के बेडे में तीन और नए राफेल को शामिल किया जा रहा है। ये तीन राफेल फ्रांस से आ रहे है, जो गुजरात के जामनगर एयरबेस पर लैंड करेंगे। अब देश के पास 29 राफेल (Rafael Fighter Jets) हो जाएंगे। बता दें कि पांच राफेल जेट की पहली खेप 29 जुलाई 2020 को भारत पहुंची थी।
खबरों की मानें तो इन तीन राफेल को अंबाला में गोल्डन एरो स्ववॉड्रन में शामिल किया जाएगा। यह फ्रांस से उड़ान भरने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के रास्ते होते हुए भारत पहुंचेंगे। ये तीन लड़ाकू विमान आने से भारत को उत्तरी सीमाओं और पूर्वी सीमा दोनों पर बड़ी संख्या में विमान तैनात हो सकेंगे।
फ्रांस से 2016 में हुई थी डील
बता दें कि भारत और फ्रांस के बीच साल 2016 में 59,000 करोड़ रुपए की लागत से 36 राफेल जेट खरीदने को लेकर समझौता हुआ था। ये तीन राफेल भारत आने के बाद फ्रांस को 7 लड़ाकू विमान और देने होंगे।