Tirath Singh Rawat Wife: यहां जानें उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत के परिवार के बारे में, पत्नी हैं प्रोफेसर
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने बुधवार को देहरादून में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनकी पत्नी एक प्रोफेसर हैं।;
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने बुधवार को देहरादून में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद से कई नामों पर चर्चा चल रही थी। उन्होंने राज्यपाल बेनी रानी मोर्या को अपना इस्तीफा सौंपा था।
तीरथ सिंह रावत पौड़ी गढ़वाल से भाजपा के लोकसभा सांसद हैं। उन्हें बुधवार को उत्तराखंड भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद राज्यपाल ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। रावत के मंत्रिमंडल के सदस्यों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके परिवार को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं आखिर परिवार में कौन कौन हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत की पत्नी पेशे से एक प्रोफेसर हैं और उनका पूरा नाम डॉक्टर रश्मी रावत (Dr Rashmi Rawat) है। जो देहरादून के डीएवी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। वह डीएवी कॉलेज देहरादून में मनोविज्ञान की प्रोफेसर हैं। इसके अलावा परिवार में उनकी एक बेटी है। जिनका नाम लोकांक्षा है। अभी उन्होंने 10वीं क्लास के एग्जाम दिए हैं।
पति के सीएम बनने पर रश्मि रावत ने कहा कि मुझे पहले से ही पता था कि तीरथ एक दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे। क्योंकि उन्होंने हमेशा जमीन से जुड़कर काम किया और वो जमीनी नेता हैं। वो हर समाज के वर्ग के बारे में सोचते हैं। तीरथ हमेशा से ही मेहनत और लगन से काम किया करते हैं। उनकी पत्नी का नाता उत्तर प्रदेश के मेरठ से है। मेरठ में रावत के सीएम बनते ही जश्न का माहौल बना हुआ है। उनकी पत्नी मिस मेरठ भी रह चुकी हैं।