नंदीग्राम में शुभेंदू अधिकारी के काफिले पर हमले का प्रयास, TMC के कार्यकर्ताओं ने मचाया बवाल
बताया जा रहा है कि रास्ते में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने काफिले का रास्ता रोक लिया और नारेबाजी की। कुछ कार्यकर्ता झंडे में लगे डंडे के साथ गाड़ियों के पीछे भागे, लेकिन मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों ने अधिकारी को सुरक्षित निकाल लिया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें में दिखाई दे रहा है कि बड़ी संख्या में टीएमसी का झंडा उठा लोग काफिले को रोकते हैं और नारेबाजी करते हैं। ये लोग गाड़ियों पर हमले का प्रयास भी करते हैं।;
West Bengal Election 2021 नंदीग्राम (Nandigram) में दो बाद चुनाव होने वाले है। जिसके लिए बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। 1 अप्रैल को होने जा रहे मतदान को लेकर आज सीएम ममता बेनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने भी नंदीग्राम में व्हील चेयर पर बैठ रोड शो किया तो वहीं हाली में बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी (शुभेंदु अधिकारी) ने भी प्रचार प्रसार किया। लेकिन सोमवार को एक चुनावी सभा से लौट रहे बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले (Attack On Convoy) का प्रयास किया गया।
बताया जा रहा है कि रास्ते में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने काफिले का रास्ता रोक लिया और नारेबाजी की। कुछ कार्यकर्ता झंडे में लगे डंडे के साथ गाड़ियों के पीछे भागे, लेकिन मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों ने अधिकारी को सुरक्षित निकाल लिया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें में दिखाई दे रहा है कि बड़ी संख्या में टीएमसी का झंडा उठा लोग काफिले को रोकते हैं और नारेबाजी करते हैं। ये लोग गाड़ियों पर हमले का प्रयास भी करते हैं।
हालांकि, किसी को किसी को चोट नहीं पहुंची है। सुरक्षाकर्मियों ने काफिले को तेजी से निकाल लिया। इससे पहले सोमवार को सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में व्हीलचेयर पर रोड शो किया। नंदीग्राम में ही ममता हाल ही में चोटिल हो गईं थीं। चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ममता ने शुभेन्दु और उनके पिता पर जमकर निशाना साधा। ममता ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी सियासी तीर छोड़े। ममता बनर्जी ने कहा कि जब मैंने नंदीग्राम आंदोलन का नेतृत्व किया तो हिंदू-मुस्लिम सभी एक साथ लड़े. अचानक उन्होंने (शुभेन्दु) भगवा पहन लिया, मानो वह कोई महान संत हो। 1998 में जब टीएमसी बनी तब कहां थे वो।
मैंने उन्हें कई बार टिकट दिया, हर बार वो हारे. जब मेरी सरकार आई तब वो पहली बार चुनाव जीते। आपको बता दें कि पिछले साल के अंत में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा हासिल है। आईबी की रिपोर्ट और थ्रेट परसेप्शन के आधार पर गृह मंत्रालय ने शुभेंदु को यह सुरक्षा दी हुई है। जेड श्रेणी की सुरक्षा के तहत सीआईएसएफ के 16 सशस्त्र कमांडो और पायलट व एस्कॉर्ट वाहन सुरक्षा देते हैं।