पश्चिम बंगाल: कूच विहार में TMC और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पश्चिम बंगाल के कूच विहार में बीजेपी की एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।जिसके बाद बीजेपी ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।;

Update: 2020-11-19 09:05 GMT

पश्चिम बंगाल के कूच विहार में बीजेपी की एक कार्यकर्ता हत्या के बाद यह मुद्दा काफी गरमाता जा रहा है। इस घटना पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं, इस घटना को लेकर बीजेपी ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।

इस बीच कूच विहार में TMC और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने पहले मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन दोनों पार्टी के कार्यकर्ता का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था। जिसे देखते हुए कूच विहार के पुलिस को TMC और BJP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करनी पड़ी।

उधर, उत्तर 24 परगना के मोहनपुर ग्राम पंचायत के बबनपुर क्षेत्र में भाजपा कार्यालय में कल रात आग लगा दी। इस घटना पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि इसके पीछे टीएमसी का हाथ है। टीएमसी हमें डराना चाहती है लेकिन हम एकजुट हैं और हम डरने वालों में से नहीं है।

बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि टीएमसी सस्ते ट्रिक का इस्तेमाल कर रही है। जिसकी हमारी पार्टी मुहंतोड़ जवाब देगी।


Tags:    

Similar News