ममता सरकार को बड़ा झटका, तीन विधायक भाजपा में शामिल, कैलाश विजयवर्गीय बोले- आगे भी जारी रहेगा सिलसिला
पश्चिम बंगाल में ममता मनर्जी की सरकार मुठ्ठी में भरे रेत की तरह खिसक रही है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो और सीपीएम के एक विधायक ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।;
पश्चिम बंगाल में ममता मनर्जी की सरकार मुठ्ठी में भरे रेत की तरह खिसक रही है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो और सीपीएम के एक विधायक ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।
दिल्ली में स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में टीएमसी के दो विधायक और एक सीपीएम विधायक ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। विधायकों के साथ ही पाश्चिम बंगाल के 50 अधिक पार्षद भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर पार्टी के कई अन्य नेता भी मौदूज रहे।
Two TMC MLAs and one CPM MLA from West Bengal join BJP at party headquarters in Delhi. More than 50 Councillors also join BJP pic.twitter.com/9cJ0gTn9FC
— ANI (@ANI) May 28, 2019
टीएमसी और सीपीएम के विधायकों के पार्टी में शामिल होने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जैसे पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव हुए, वैसे ही भाजपा में भी सात चरणों में मतदान होगा। आज सिर्फ यह पहला चरण था।
Kailash Vijayvargiya, BJP National General Secretary on 3 MLAs and more than 50 Councillors from WB joining BJP: Like the elections were held in seven phases in West Bengal, joinings in BJP will also happen in seven phases. Today was just the first phase. pic.twitter.com/YbYEYK2KwU
— ANI (@ANI) May 28, 2019
आपको बता दें कि भाजपा में शामिल होने वाले टीएमसी विधायक शुभ्रांशु रॉय, तुषारकांती भट्टाचार्य और सीपीएम विधायक देवेंद्र रॉय हैं। शुभ्रांशु रॉय भाजपा नेता मुकुल रॉय के बेटे हैं और हाल ही में टीएमसी ने उन्हें निलंबित कर दिया था।
TMC MLAs Subhranshu Roy, Tusharkanti Bhattacharjee and CPM MLA Devendra Roy joined BJP today in Delhi. Subhranshu is the son of BJP leader Mukul Roy and had been suspended by TMC recently. https://t.co/ajgprN4Ept
— ANI (@ANI) May 28, 2019
इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के तीन विधायक और 50-60 पार्षद आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा।
Kailash Vijayvargiya, BJP National General Secretary: Three MLAs and 50-60 Councillors are joining BJP today. Such joinings will continue in future also. #WestBengal pic.twitter.com/EO7h8bgj57
— ANI (@ANI) May 28, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App