त्रिपुरा हिंसा मामले पर SC पहुंची TMC, गृह मंत्रालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अवमानना ​​याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।;

Update: 2021-11-22 09:37 GMT

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अवमानना ​​याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। जिसमें दावा किया गया था कि राज्य में निकाय चुनावों से पहले त्रिपुरा में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। जिसके बाद कोर्ट मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। वहीं टीएमसी नेता की गिफ्तारी के विरोध में टीएमसी समर्थक गृहमंत्री अमित शाह के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

कोर्ट ने पहले त्रिपुरा पुलिस अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल को शांतिपूर्ण तरीके से राजनीतिक प्रचार के लिए कानून के अनुसार अपने अधिकारों का प्रयोग करने से रोका नहीं जाए। इससे पहले टीएमसी समेत कई दलों की रैलियों पर प्रशासन की तरफ से रोक लगा दी गई है। 25 नवंबर को अगरतला नगर निगम और 12 अन्य नगर निकायों के चुनाव के लिए हिंसक घटनाओं के बाद त्रिपुरा में तनाव बढ़ गया।

टीएमसी ने पहले आरोप लगाया था कि तृणमूल कांग्रेस के आवास पर हमले के बाद कई लोग घायल हो गए थे। इस बीच त्रिपुरा में कथित पुलिस बर्बरता को लेकर तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचा है। उनके घर के बार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। अगरतला में टीएमसी पार्टी की युवा शाखा की अध्यक्ष सायोनी घोष की गिरफ्तारी के खिलाफ नेता गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कथित तौर पर एक जनसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं को कुचलने की कोशिश की थी, जहां त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब मौजूद थे।

Tags:    

Similar News