Today Petrol Diesel Price : पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों ने निकाला लोगों का तेल, जानिए आज इतने बढ़े दाम
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल की कीमत में 24 से 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पेट्रोल की भी 22 से 25 पैसे तक कीमत बढ़ी है।;
नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों ने आम लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। देश में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे तेल के दामों ने लोगों का तेल निकाल दिया है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल की कीमत में 24 से 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पेट्रोल की भी 22 से 25 पैसे तक कीमत बढ़ी है। इस बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली समेत सभी 4 प्रमुख महानगरों में पेट्रोल का भाव नई ऊंचाई पर चला गया है। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी देखी जा रही है। तेल विपणन कंपनियों ने आज फिर दोनों ईंधनों की कीमतों में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजह यह हो सकती है कि भारतीय बॉस्केट में जो कच्चा तेल आया है, वह 20 से 25 दिनों पहले का होता है और तब कच्चे तेल की कीमत ज्यादा थी।
प्रमुख शहरों में ये रहा दाम
मंगलवार को हुई इस बढ़त के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 85.20 रुपये और डीजल 75.38 रुपये लीटर हो गया है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 91.80 रुपये और डीजल 82.13 रुपये लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 87.85 रुपये और डीजल 80.67 रुपये लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 86.63 रुपये और डीजल 78.97 रुपये लीटर हो गया है।
सोमवार को इतने बढ़े थे दाम
इससे पहले सोमवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में 23 पैसे से लेकर 27 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई थी। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 84.95 रुपये, 86.39 रुपये, 91.56 रुपये और 87.63 रुपये प्रति लीटर हो गई थीं। अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 85.20 रुपए, मुंबई में 91.80 रुपए, चेन्नै में 87.85 रुपए और कोलकाता में 86.63 रुपए प्रति लीटर हो गया है।