Tomato Price: टमाटर की कीमत कई शहरों में 150 पार, इन सब्जियों के भी बढ़े दाम
Tomato prices in India: टमाटर के दाम जिस तरह से बढ़ रहे हैं, उससे लगता है कि जल्द ही यह रसोई में दिखना बंद हो जाएगा। अब महंगाई की ऐसी मार पड़ रही है कि टमाटर के साथ ही अन्य सब्जियां भी महंगी हो गई हैं। कुछ शहरों में टमाटर की कीमत 150 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मई की शुरुआत से ही पटना में सब्जियों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं।;
Tomato prices in India: टमाटर और अन्य सब्जियों के बढ़ते दामों (vegetable price rise) ने आम लोगों के रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। टमाटर की बढ़ती कीमतें (Tomato prices) भारतीय नागरिकों की जेब पर असर डाल रही हैं। कुछ शहरों में टमाटर की कीमत 150 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा हो गई है। वहीं, इस पर केंद्र सरकार ने कहा है कि टमाटर की कीमत में वृद्धि एक मौसमी घटना है और दरें 15 दिनों में कम हो जाएंगी। किसानों ने हालिया मूल्य वृद्धि के लिए अत्यधिक गर्मी और मानसून के देरी से आने के कारण उत्पादन में कमी को जिम्मेदार ठहराया है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत के प्रमुख शहरों में टमाटर की खुदरा कीमत बढ़कर 155 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा रखे गए आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता में टमाटर की कीमत सबसे अधिक दर्ज की गई और सब्जी 148 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिकी। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया इलाके में एक किलो टमाटर 155 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। मेट्रो शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें 58-148 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच हैं। कोलकाता में सबसे अधिक 148 रुपये प्रति किलोग्राम और मुंबई में सबसे कम 58 रुपये प्रति किलोग्राम है। दिल्ली और चेन्नई में टमाटर की कीमत क्रमशः 110 रुपये प्रति किलोग्राम और 117 रुपये प्रति किलोग्राम है।
इन सब्जियों के भी बढ़े दाम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मई की शुरुआत से ही पटना में सब्जियों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। जहां सबसे ज्यादा बढ़ोतरी टमाटर के दाम में हुई है। वहीं अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़े हैं, जिनमें फूलगोभी, पत्तागोभी, भिंडी आदि शामिल हैं। फूलगोभी की कीमत 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है, जो शुरुआत में 40 रुपये प्रति किलो थी। इसी तरह पत्तागोभी की कीमत 30-40 रुपये/किलो से बढ़कर 60 रुपये/किग्रा हो गई है। आलू और प्याज की कीमत मई की शुरुआत में 20 रुपये/किग्रा से मामूली वृद्धि देखी गई और जुलाई में 30 रुपये/किग्रा हो गई। अन्य भारतीय राज्यों में भी सब्जियों की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि पश्चिम बंगाल में सब्जियों की कीमतें औसतन 30-35 फीसदी तक बढ़ गई हैं। इस बीच टमाटर 130-150 रुपये/किग्रा और हरी मिर्च 300-350 रुपये/किलो के बीच बिक रही है, जबकि एक सप्ताह पहले यह 150रुपये/किग्रा थी।