Tomato Price: कब कम होंगे टमाटर के भाव, जानें अचानक क्यों बढ़े रेट
Tomato Price: देश के कई राज्यों में टमाटर (tomato) के दाम 100 के पार पहुंच गए हैं। इसी बीच केंद्र सरकार (Central government) ने बताया है कि टमाटर के बढ़ते कीमतों की मूल वजह क्या है। आइए जानते हैं कि देश के किन-किन राज्यों में टमाटर के भाव 100 के पार पहुंच गए हैं...;
Tomato Price: देश के कई शहरों में टमाटर (Tomato) 100 रुपये और उससे भी अधिक दाम पर बिकने की खबरें आ रही हैं। इस वजह से खाना बनाने में प्रमुखता से इस्तेमाल होने वाला टमाटर ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। उपभोक्ता मामलों के विभाग सचिव (Department of Consumer Affairs Secretary) रोहित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टमाटर की कीमतों आई अचानक उछाल एक अस्थायी समस्या है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष इस समय ऐसा होता है। दरअसल, टमाटर बहुत जल्द खराब होने वाला पदार्थ है। यही कारण है कि अचानक बारिश (sudden rain) होने से इसकी ढुलाई पर असर पड़ता है। रोहित कुमार ने बताया कि उपभोक्ता मामलों के विभाग के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 27 जून तक टमाटर की औसत कीमत 46 रुपये प्रति किलो थी। हालांकि, अभी इसकी अधिकतम कीमत 122 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है।
कहां कितने दाम पर बिक रहा टमाटर
टमाटर के भाव सिर्फ राजधानी में ही नहीं बढ़े हैं। इसके भाव अन्य राज्यों में भी बढ़े हैं। इस समय उत्तर प्रदेश में टमाटर के भाव 80 रुपये से 100 रुपये किलो के बीच हैं। वहीं, मध्य प्रदेश के बाजार में यह 80 से लेकर 100 रुपए तक पहुंच गया है। जबकि बिहार और झारखंड में यही 80 रुपये किलो बिक रहा है। बताया जा रहा है कि आज इसके भाव में गिरावट आ सकती है। राजस्थान में टमाटर 90 से 110 रुपये किलोग्राम बिक रहा है। वहीं, पंजाब में टमाटर का भाव 80 रुपये है। बता दें कि मई के महीने में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्य ऐसे थे जहां टमाटर के भाव दस रुपये से भी कम थे। यही कारण था कि किसानों को मंडी में टमाटर दो से पांच रुपये किलो बेचना पड़ रहा था। कई राज्यों से यह भी खबर आई थी कि किसान अपनी फसल सड़क पर फेंक रहे हैं, लेकिन महीने भर में ही मौसम ने टमाटर का खेल बिगाड़कर रख दिया।