ममता सरकार को फिर लगा झटका, TMC विधायक मुनीर-उल-इस्लाम भाजपा में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार मुठ्ठी में भरे रेत की तरह लगातार खिसक रही है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक मुनीर-उल-इस्लाम आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।;

Update: 2019-05-29 11:29 GMT

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार मुठ्ठी में भरे रेत की तरह लगातार खिसक रही है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक मुनीर-उल-इस्लाम आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बुधवार को टीएमसी विधायक मुनीर-उल-इस्लाम भाजपा में शामिल हो गए हैं। पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में मुनीर-उल-इस्लाम पार्टी की सदस्या ली है। मुनीर-उल-इस्लाम के साथ भारतीय जनता पार्टी में गदाधर हाजरा, मोहम्मद आसिफ इकबाल, और निमाई दास भी शामिल हुए हैं। 

आपको बता दें कि बीते मंगलावार को टीएमसी के दो, सीपीएम का एक और 50 से अधिक पार्षद भाजपा में शामिल हुए हो चुके हैं। कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में ही ये विधायक और पार्षद बीजेपी में शामिल थे। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि जैसे पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव हुए, वैसे ही भाजपा में भी सात चरणों में मतदान होगा। आज सिर्फ यह पहला चरण था।   

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News