TMC Protest: मनरेगा को लेकर टीएमसी का दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन आज, केंद्र को दी ये बड़ी चुनौती

TMC Protest: तृणमूल कांग्रेस आज दिल्ली में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसे जारी करने को लेकर हुई देरी के लिए विरोध प्रदर्शन करेगी। वहीं, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार को चुनौती दी है।;

Update: 2023-10-02 06:03 GMT

TMC Protest: पश्चिम बंगाल को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धन जारी करने में देरी को लेकर तृणमूल कांग्रेस सोमवार यानी आज से नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगी। तृणमूल कांग्रेस (TMC) को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत दिल्ली पुलिस से नहीं मिली है। पार्टी आज गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पर अपने सांसदों और राज्य मंत्रियों के साथ शांतिपूर्ण धरना देगी और रैली करेगी।

मनरेगा को लेकर आज विरोध प्रदर्शन

टीएमसी ने दो दिवसीय दिल्ली चलो हमारे अधिकारों की लड़ाई का आह्वान किया है। मनरेगा योजना के तहत 100 दिनों के काम के बकाया भुगतान की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन। जहां टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) रविवार को नई दिल्ली पहुंचे, वहीं उनकी पार्टी के समर्थकों की 49 बसें सोमवार को दिल्ली पहुंच जाएंगी। अभिषेक बनर्जी केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर आप रोक सकें तो रोकें। मैं किसी जांच एजेंसी को चुनौती नहीं दे रहा हूं। मुझे जो भी कहना था, मैंने कह दिया है। मैं उस चुनौती को दिल्ली की धरती से फिर से सामने रख रहा हूं। टीएमसी सांसद ने आरोप लगाया है कि ट्रेनों और उड़ानों को रद्द करने का केंद्र सरकार ने काफी प्रयास किए। ताकि, विरोध प्रदर्शन को रोका जा सके।

लाभार्थियों को नहीं किया गया भुगतान

अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिसंबर 2022 में लाभार्थियों की लिस्ट भेजने के बावजूद केंद्र ने अभी तक भुगतान नहीं किया है। उन्होंने सरकारी योजनाओं में लाभार्थियों की धनराशि रोकने पर सवाल उठाते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।  वहीं, रविवार को सुदीप बंद्योपाध्याय, चंद्रिमा भट्टाचार्य, डोला सेन और बाबुल सुप्रियो सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने सोमवार के विरोध की रणनीति पर चर्चा करने के लिए टीएमसी सांसद सौगत रॉय के आवास पर मुलाकात की। 

Tags:    

Similar News