तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को दिखाए काले झंडे

तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को काले झंडे दिखाए हैं। महिला कॉलेज का उद्घाटन करने के बाद लौटते समय विरोध किया गया है।;

Update: 2019-11-20 09:32 GMT

पश्चिमी बंगाल में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को काले झंडे दिखाए हैं। राज्यपाल जगदीप धनखड़ के दौरे के समय उन्हें काले झंड़े दिखाकर विरोध किया गया है। इस दौरान गो बैक के लोगों ने नारे लगाए हैं। 

पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ बुधवार को मुर्शिदाबाद स्थित डोमकाल में गर्ल्स कॉलेज का उद्घाटन करने राज्यपाल पहुंचे थे। जहां पर काले झंड़े दिखाकर उनका विरोध किया गया है। इस दौरान राज्यपाल गो बैक के नारे लगाए गए। पुलिस के मुताबिक राज्यपाल जब कॉलेज का उद्घाटन करने के बाद जा रहे थे तब विरोध किया गया है। सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों ने काले झंड़े दिखाकर गो बैक के नारे लगाना शुरू कर दिया। हालांकि विरोध प्रदर्शन पर तृणमूल कांग्रेस की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई। 

सीएम-राज्यपाल में हो चुकी है जुबानी जंग

राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग कई बार देखने को मिल चुकी है। राज्यपाल ने कई बार ममता बनर्जी सरकार की अप्रत्यक्ष तौर पर आलोचना की है। इसके अलावा दुर्गा पूजा महोत्सव में बैठने को लेकर विवाद हो गया था। इसके अलावा कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो को लेने पहुंचे थे। जिसको लेकर भी ममता सरकार और राज्यपाल के बीच जुबानी जंग हुई थी।  


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News