Tripura Election: त्रिपुरा में मतदान खत्म, कई जगहों पर हिंसा की खबरें, जानें कितनी फीसदी हुई वोटिंग?

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके साथ ही कई जगहों पर हिंसा की खबरें भी सामने आई हैं। त्रिपुरा में लोगों ने बढ़ चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लिया। जानें कितनी फिसदी हुई वोटिंग?;

Update: 2023-02-16 04:37 GMT

Tripura Eliection LIVE: त्रिपुरा में आज सुबह 7 बजे से विधानसभा चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई थी। इस दौरान त्रिपुरा के मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लिया। राज्य की 60 सीटों पर मतदान हुआ है। इस चुनावी मैदान में 60 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के अलग-अलग पार्टियों के 259 उम्मीदवार लड़ रहे हैं। बता दें कि राज्य के 3337 मतदान केंद्रों पर वोटिंग की प्रक्रिया हुई। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव से संबंधित सारी जानकारियां यहां पढ़िए...

Tripura Assembly Election Updates: 

* राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है।

* राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, त्रिपुरा में शाम 4 बजे तक 81.1% मतदान हुआ। 

* चुनाव आयोग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 40-45 जगहों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, लेकिन सभी मशीनों को बदल दिया गया और मतदान फिर से शुरू कर दिया गया।

* चुनाव अधिकारी राहुल कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 3 बजे तक त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 69.96 प्रतिशत मतदान हो चुका है, जोकि अपेक्षाकृत धीमा है। इसके बावजूद, मतदान के अंतिम घंटे के दौरान अभी भी कई मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता कतारों में इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों का अनुमान है कि अंतिम मतदान प्रतिशत 85 प्रतिशत से अधिक हो सकता है।

* मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद त्रिपुरा कांग्रेस और भाजपा को उनके अपने आधिकारिक हैंडल से अपने लिए वोट की अपील करने के ट्वीट के लिए नोटिस भेजा।

* टिपरा मोथा प्रमुख प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मन ने कहा, मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत 90% से अधिक होगा और त्रिपुरा के लोग हमें मौका देंगे। हमें पता चला है कि धनपुर और मोहनपुर में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा हिंसा हुई है। हमने धनपुर और मोहनपुर में हिंसा और EVM में गड़बड़ी की शिकायत की है। हमारी मांग लोगों को संवैधानिक अधिकार देने की है इसके बाद हम CM के चेहरे की बात करेंगे। 

* त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 51.42% मतदान दर्ज किया गया है। 

* अभयनगर की 100 वर्षीय महिला लक्ष्मी चंदा ने अगरतला निर्वाचन क्षेत्र में वोट डाला। उन्होंने वोट डालने के बाद अपना अनुभव साझा किया। नीचे वीडियो में देखें।

* त्रिपुरा में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे मतदान के बीच मारपीट की कुछ घटनाएं भी सामने आई हैं। दक्षिण त्रिपुरा के 36-शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र में कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर CPI समर्थक की पिटाई की खबर सामने आई है। झड़प की खबरों के बीच, त्रिपुरा विधानसभा में विपक्ष के नेता और CPI (M) नेता माणिक सरकार ने कहा, हमें जानकारी मिल रही है कि कुछ जगह भाजपा के कुछ बदमाश मतदान के दौरान परेशानी पैदा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जिससे मतदाता निडरता से अपना वोट न डाल सकें। कुछ जगह पर मतदाता सड़कों पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

 * त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विधानसभा चुनाव के लिए अगरतला से वोट डाला। सीएम माणिक साहा टाउन बारडोवली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। 

* ECI से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे तक 32.06 प्रतिशत मतदान हो चुका है। 

* त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान जारी है। त्रिपुरा विधानसभा में विपक्ष के नेता और CPI (M) नेता माणिक सरकार ने अगरतला में वोट डाला। 

* बीजेपी सांसद और राज्य के पूर्व सीएम बिप्लब देब ने गोमती में वोट डाला। उन्होंने कहा, त्रिपुरा लंबे समय तक अंधेरे में रहा। आज युवा आशावान है, महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान है और बुजुर्ग भरोसा दिखाते हैं। लोग आज अपने भविष्य के लिए फैसला ले रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी यहां एक बार फिर बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 

* त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, सुबह नौ बजे तक 13.23% मतदान हुआ।

* त्रिपुरा विधानसभा के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। 60 विधानसभा सीटों के लिए 259 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के विधानसभा चुनाव में 3337 मतदान केंद्रों में से 1100 मतदान केंद्र की पहचान संवेदनशील और 28 अति संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में की गई है। इस चुनाव में करीब 13.53 लाख महिलाओं समेत कुल 28.13 लाख वोटर्स वोट डालेंगे।

त्रिपुरा में हो रहे विधानसभा चुनाव पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर त्रिपुरा के लोगों से वोट डालने की अनुरोध किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि इस बार त्रिपुरा के लोग रिकॉर्ड तोड़ संख्या में मतदान करें और लोकतांत्रिक त्योहार को मजबूत करें। उन्होंने आगे कहा कि मैं विशेष रूप से राज्य के युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी त्रिपुरा के लोगों से विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए अपील की है। अमित शाह ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि त्रिपुरा के सभी लोगों से अनुरोध है कि पहले से ही चल रहे शांति और प्रगति के चलन को जारी रखने और एक प्रगतिशील सरकार बनाने के लिए अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें और बाहर आकर त्रिपुरा के निर्माण कार्य के लिए मतदान करें।


Tags:    

Similar News