Tripura CM Manik Saha: राज्यपाल से मिले माणिक साहा, सरकार बनाने का पेश किया दावा
त्रिपुरा विधायक दल के नेता माणिक साहा ने राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव आर्य से मुलाकात की और पार्टी विधायकों के समर्थन पत्र के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया।;
त्रिपुरा में जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी ने सीएम को बदलने की अपनी रिति को जारी रखा। शनिवार को भाजपा ने मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को पद से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों में नए सीएम का ऐलान कर दिया। त्रिपुरा पार्टी अध्यक्ष माणिक साहा को सीएम बनने पर मुहर लगाई। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, त्रिपुरा विधायक दल के नेता माणिक साहा ने राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव आर्य से मुलाकात की और पार्टी विधायकों के समर्थन पत्र के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया। अब बिप्लब देब पार्टी में काम करेंगे। सूत्रों ने बताया कि त्रिपुरा विंग का अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब को बनाया जा सकता है।
माना जा रहा है कि त्रिपुरा के निकाय चुनाव में मिली जीत और चुनाव से पहले सीएम बनाए जाने दोनों काम को लेकर एक बड़ी जिम्मेदारी साहा को दी गई है। अगरतला में विधायक दल द्वारा उन्हें नेता और नया मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में हुई बैठक में साहा ने कहा कि वह अपने नए पद पर भी पार्टी के कार्यकर्ता बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे राज्य में पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। मैंने काम किया। अब मुझे विधायक दल का नेता नामित किया गया है। सीएम ने मेरे नाम का प्रस्ताव रखा, सभी ने समर्थन किया।
बिप्लब कुमार देब ने इस्तीफा क्यों दिया
साहा को उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हुए बिप्लब कुमार देब ने कहा कि माणिक साहा जी को विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण और नेतृत्व के तहत त्रिपुरा समृद्ध होगा। 2018 में त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी लेकिन राज्य में तेज-तर्रार राजनीतिक विकास में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पार्टी के आदेश पर उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है।