Pakistan Twitter Account: केंद्र का दूसरी बार एक्शन, इस वजह से भारत में बैन किया पाकिस्तान सरकार का ट्विटर हैंडल
हालांकि पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल @Govtof Pakistan's account पर बैन लगाने को लेकर भारत सरकार की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।;
पाकिस्तान सरकार ( Pakistan Government) के ट्विटर अकाउंट (Twitter account) को शनिवार को भारत (India) में सोशल मीडिया कंपनी ने बैन लगा दिया है। इससे पहले जुलाई के महीने में सबसे पहले बैन किया था। अब यह कदम केंद्र की कानूनी मांग के जवाब में आया है।
ट्विटर की ओर से बताया गया है कि कानूनी शिकायत मिलने के बाद उसने ऐसा कदम उठाया है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार ने भारत में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में यह कदम उठाया है। माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ने बताया है कि साल 2021 के अंतिम 6 महीनों में उसे सत्यापित पत्रकारों और समाचार कंपनियों के खातों द्वारा पोस्ट की गई सामग्री को ब्लॉक करने के लिए 326 कानूनी मांगें मिलीं, जिनमें से 114 भारत से आईं थी।
हालांकि पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल @Govtof Pakistan's account पर बैन लगाने को लेकर भारत सरकार की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। इस बीच पाकिस्तान पर अब तक के सबसे बड़े डिजिटल स्ट्राइक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने हाल ही में एक कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पर की गई कार्रवाई के बाद यह कदम उठाया है। पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया। इसको लेकर पाक से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।