Twitter Blue Relaunch Today: एलन मस्क ने PM मोदी से लेकर दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट्स में किया बदलाव, जानें पूरी अपडेट

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को री-लॉन्च कर दिया है। ट्विटर ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की कीमत को भी अलग-अलग रखा है। ट्विटर अकाउंट को वेब पर एक्सेस करने के लिए प्रति माह 8 डॉलर (लगभग 650 रुपये) का भुगतान करना होगा, जबकि ऐपल डिवाइस पर इस सुविधा को लाभ पाने के लिए यूजर्स को 11 डॉलर प्रति माह खर्च करने होंगे।;

Update: 2022-12-13 07:09 GMT

एलोन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के मालिक बनते ही लगातार कुछ न कुछ बदलाव कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर सब्सक्रिप्शन को रि-लॉन्च कर दिया है। इससे पहले ट्विटर पर फेक अकाउंट्स चलाने वालों को भी ब्लू टिक मिल जाया करता था, जिसके बाद ट्विटर ने इस सब्सक्रिप्शन सर्विस को बंद कर दिया था। इसके साथ ही सभी ब्लू टिक वाले ट्विटर अकाउंट्स को अलग-अलग कलर के टिक में बदल दिया गया है।  

ट्विटर ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की कीमत को भी अलग-अलग रखा है। ट्विटर अकाउंट को वेब पर एक्सेस करने के लिए प्रति माह 8 डॉलर (लगभग 650 रुपये) का भुगतान करना होगा, जबकि ऐपल डिवाइस पर इस सुविधा को लाभ पाने के लिए यूजर्स को 11 डॉलर प्रति माह खर्च करने होंगे।

टिक को दिया गया अलग-अलग कलर

ट्विटर ने ब्लू टिक वाले अकाउंट्स को भी कैटेगरी में बांटते हुए अलग-अलग कलर दिया है। किसी कंपनी का ट्विटर अकाउंट है तो उसे गोल्ड चेकमार्क दिया जा रहा है और किसी भी सरकार के अकाउंट्स को ग्रे चेकमार्क दिया जा रहा है। इसके अलावा व्यक्तिगत अकाउंट्स को ब्लू टिक ही दिया जा रहा है।

ट्विटर के इस नए अपडेट के बाद सरकार से जुड़े सभी अकाउंट्स पर एक लेबल भी दिया जा रहा है, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अकाउंट्स पर देखा भी जा सकता है। उसमें लिखा गया है कि ये इंडियन गवर्नमेंट ऑफिशियल का अकाउंट है।

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने वाले यूजर्स को अलग से कुछ लाभ दिए जाते हैं। यूजर्स को बहुत कम विज्ञापन देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही यूजर फुल HD क्वालिटी में लंबे ड्यूरेशन के वीडियो को भी अपलोड कर सकते हैं। हालांकि, ट्विटर ने भारत में इसको लेकर कितने रुपये खर्च करने होंगे उसकी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है ट्विटर जल्द ही इस बारे में जानकारी देगा।

Tags:    

Similar News