Jalgaon Violence: जलगांव में बवाल, हिंसक झड़प में पुलिसकर्मी समेत कई घायल, धारा 144 लागू
Jalgaon Violence: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव के अमलनेर (Amalner) में शुक्रवार की रात दो समुदायों के बीच मामूली बात पर हिंसक झड़प हो गई। इसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और इलाके में धारा-144 लागू कर दी गई।;
Jalgaon Violence: महाराष्ट्र ( Maharashtra) के जलगांव के अमलनेर (Amalner) में शुक्रवार की रात दो समुदायों के बीच मामूली बात पर हिंसक झड़प हो गई। लोगों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से अपील की कि शांति बनाए रखें। हालांकि, इसके बाद उपद्रवी और भड़क गए। लोगों ने पुलिस की टीम पर भी पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और लाठीचार्ज की। हालात पर नियंत्रण करने के लिए इलाके में धारा 144 लागू (Section-144) कर दी गई है। पुलिस की कई टीमों के द्वारा शहर में गश्त की जा रही है। इस हिंसा में 4 पुलिसकर्मियों को भी चोटें लगी हैं।
मामूली विवाद पर भड़की हिंसा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामूली कहासुनी को लेकर हिंसा भड़क उठी। अमलनेर में एक समुदाय के कुछ बच्चों दीवार पर पेशाब कर रहे थे। इस बात पर दूसरे पक्ष के लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। शुरुआत में तो हल्की कहासुनी हुई थी, लेकिन देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस हिंसक (Violence) घटना के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने एक्शन लेते हुए अमलनेर शहर से 34 लोगों को हिरासत में ले लिया।
Also Read: Maharashtra: कोल्हापुर में Whatsapp स्टेटस के बाद भड़की हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि शहर में अगले दो दिनों तक कर्फ्यू लगा दिया गया है ताकि, हालातों पर नियंत्रण रखा जा सके। हालांकि, अब किसी तरह की हिंसक घटना की जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की झूठी अफवाहों से दूर रहें। पुलिस के द्वारा यह भी कहा गया है कि अमलनेर (Amalner) शहर में कोई भी उपद्रव फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस हिंसा में शामिल उपद्रवियों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। हिंसा में शामिल लोगों के द्वारा कई दुकानों व मंदिर में तोड़फोड़ भी की गई है।