जम्मू कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए लश्कर के दो आतंकी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सुरक्षा बलों को वारपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद 22 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार की शाम इलाके को घेर लिया।;
जम्मू कश्मीर में आतंकवादी भारतीय सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की हमेशा फिराक में रहते हैं। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर के वारपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए हैं। इनमें से एक फैयाज वार कई लोगों की हत्या और हमलों में शामिल था। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। बाकी आतंकियों की तलाश जारी है। मुठभेड़ कल रात से चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सुरक्षा बलों को वारपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद 22 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार की शाम इलाके को घेर लिया। वहां अंदर जाने और बाहर आने के सभी रास्ते सील कर घर-घर तलाशी का काम शुरू किया गया।
इसी दौरान एक घर में छिपे आतंकियों ने टीम पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार इस बीच आतंकियों के रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। सुरक्षाबलों के साथ उन्होंने भी आतंकियों से सरेंडर करने का अनुरोध किया, लेकिन वे नहीं माने। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। बता दें कि देर रात तक दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही। फिलहाल सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।