Jammu And Kashmir: पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी ढेर, 4 गिरफ्तार

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक मामले की जांच के दौरान यह पता चला कि जैश-ए-मोहम्मद संगठन से तालुक रखने वाले 4 सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।;

Update: 2022-03-13 13:52 GMT

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में सेना को एक बड़ी कामयाबी रविवार को मिल गई। जहां दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है तो वहीं 4 सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ (Encounter) की जानकारी पुलिस ने दी है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक मामले की जांच के दौरान यह पता चला कि जैश-ए-मोहम्मद संगठन से तालुक रखने वाले 4 सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है, जो आतंकवादियों की मदद किया करते थे। 12 मार्च को चेवा कलां में एक ऑपरेशन में प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए और एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया। मामले की जांच की जा रही है

वहीं इस मामले को लेकर भारतीय सेना ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में दो आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया और मौके से कई सामग्री बरामद हुई है। पुलवामा जिले में एक स्पेशल नाम से सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान चलाया था। इसी दौरान पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के चार सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

Tags:    

Similar News