Jammu Kashmir: श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी
आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के दानमार इलाके की आलमदार कॉलोनी में सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। फिलहाल सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।;
जम्मू कश्मीर में आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की हमेशा ताक में लगे रहते हैं। भारतीय सुरक्षा बलों ने आज श्रीनगर के दानमार इलाके की अलमदार कॉलोनी में छिपे दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के दानमार इलाके की आलमदार कॉलोनी में सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। फिलहाल सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अलमदार कॉलोनी में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की गुप्त जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
सुरक्षा बलों ने कल मार गिराए थे तीन आतंकी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन दिनों घाटी में आतंकी लगातार सेना का निशाना बन रहे हैं। बीते गुरुवार को सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। आईजीपी कश्मीर ने बताया था कि मारे गए आतंकियों में से 1 आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी कमांडर एजाज उर्फ अबू हुरैरा था। इसके साथ ही 2 स्थानीय आतंकी मारे गए थे। मारे गए आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल और 1 पिस्टल बरामद हई थी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि ये कुख्यात आतंकवादी कई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल थे।