Udaipur Killing: चार आरोपी अजमेर जेल भेजे गए, अभी एनआईए रिमांड पर हैं ये दो आरोपी
अजमेर जेल भेजे गए आरोपियों में मोहसिन खान, वसीम, आसिफ और मोहम्मद मोहसिन शामिल हैं। चारों एक अगस्त तक जेल में रहेंगे।;
राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में बीते महीने एक दर्जी की निर्मम हत्या के सिलसिले में चल रही जांच के बीच गिरफ्तार चार आरोपियों को बुधवार को अजमेर जेल (Ajmer jail) भेज दिया गया है। अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। अजमेर जेल भेजे गए आरोपियों में मोहसिन खान, वसीम, आसिफ और मोहम्मद मोहसिन शामिल हैं। चारों एक अगस्त तक जेल में रहेंगे।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अन्य आरोपियों रियाज गौस और फरहत को रिमांड पर लिया है। इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजस्थान में नौ जगहों पर छापेमारी की थी। वहीं एंटी टेरर एजेंसी ने उदयपुर में संदिग्धों के परिसरों की तलाशी ली थी।
कन्हैया लाल तेली ने किया था नूपुर शर्मा के समर्थन में ट्वीट
एनआईए ने तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त करने का दावा किया था। बता दें कि 27 जून को उदयपुर के मालदास स्ट्रीट स्थित एक दुकान में 47 वर्षीय कन्हैया लाल तेली की हत्या कर दी गई थी। कन्हैया लाल तेली की हत्या इसलिए की गई थी, क्योंकि उसने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया था।
29 जून को उदयपुर के धनमंडी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया केस
नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी। मामला शुरू में 29 जून को उदयपुर के धनमंडी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। एनआईए ने 29 जून को मामला फिर से दर्ज किया और जांच अपने हाथ में ले ली थी। बता दें कि कन्हैया लाल तेली की हत्या के मामले में एनआईए अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।