उद्धव सरकार ने राज्य में धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई, राजनीतिक दलों से की ये अपील

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray in Maharashtra) की सरकार ने अभी फिलहाल भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लगाई हुई है।;

Update: 2021-09-06 13:51 GMT

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray in Maharashtra) की सरकार ने अभी फिलहाल भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लगाई हुई है। वहीं सरकार ने अन्य राजनीतिक दलों (Political parties) से अपील कि है कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर तत्काल सभी प्रदर्शन, जनसभा और अन्य कार्यक्रमों पर रोक लगाएं। अभी हमें अपने राज्य के नागरिकों की प्राथमिकता को देखना होगा। हम त्योहारों को बाद में भी मना सकते हैं।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि आगामी त्योहारी दिन महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण भी हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राजनीतिक दलों पर है कि स्थिति हाथ से न जाए। सीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर दरवाजे पर है और हमारी लापरवाही बड़े संकट का आह्वान कर सकती है।

उन्होंने कहा कि नागरिकों का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है। हम त्योहार बाद में भी मना सकते हैं। देश में अगले दो महीने त्योहारी सीजन है और इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर का भी खतरा है। फिलहाल, सीएम ने सभी सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक सभाओं और बैठकों को रद्द करने का निर्देश दिया है। त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ के कारण महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। क्योंकि देश में तीसरी लहर की आशंका भी है।

Tags:    

Similar News