उद्धव ठाकरे कैंप ने शिवसेना के ट्विटर हैंडल और वेबसाइट को किया डिलीट, जानें मामला
उद्धव ठाकरे खेमे ने शिवसेना के ट्विटर हैंडल और शिवसेना की वेबसाइट दोनों को डिलीट कर दिया है।;
उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। अभी तक अकाउंट वेरिफाइड नहीं किया गया है। यह जब बात सामने आई तो ठाकरे गुट ने ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना की आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक गायब हो गया। नाम और सिंबल हटाए जाने के बाद उद्धव ठाकरे खेमे ने शिवसेना के ट्विटर हैंडल और शिवसेना की वेबसाइट दोनों को डिलीट कर दिया है।
बीते शुक्रवार को चुनाव आयोग ने शिवसेना पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न धनुष-बाण पर एकनाथ शिंदे की दावेदारी को मंजूरी दी थी। इसके बाद ही शिवसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल का नाम बदल दिया। हालांकि इसे लेकर अभी पार्टी या ट्विटर की ओर से कोई बयान नहीं आया है। ट्विटर के नियमों के मुताबिक, अगर कोई वेरिफाइड यूजर अपनी प्रोफाइल फोटो, डिस्प्ले नेम या यूजर नेम में बदलाव करता है तो ब्लू टिक कर देता है।
बता दें कि चुनाव आयोग ने शिवसेना के नाम और चुनाव चिह्न धनुष-बाण पर एकनाथ शिंदे के दावे को मंजूरी दिए जाने के बाद यह भी खबर आई थी कि उद्धव ठाकरे इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। वहीं, शिंदे गुट द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की खबर है।
जानें आखिर क्या है ट्विटर का ब्लू टिक नियम
जानकारी के लिए बता दें कि यदि कोई वेरिफाई यूजर अपनी प्रोफ़ाइल फोटो, नाम या यूजर नेम बदलता है, तो ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। ब्लू टिक तब तक दिखाई नहीं देगा जब तक कि अकाउंट फिर से नॉर्मल नहीं हो जाता है। ऐसे में ब्लू टिक के लिए दोबारा आवेदन करना पड़ता है। इसी वजह से उद्धव गुट ने ट्विटर से अपना ब्लू टिक का निशाना गंवा दिया है। क्योंकि पिछले दिनों अपनी प्रोफाइल फोटो और नाम में बदलाव किया था।