उद्धव ठाकरे बोले, मुंबई से बॉलीवुड का खात्मा बर्दाश्त नहीं करेंगे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर बॉलीवुड के पक्ष में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश में जुटे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के खात्मा का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।;
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर बॉलीवुड के पक्ष में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश में जुटे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के खात्मा का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिया बयान
उन्होंने मल्टीप्लेक्स और सिनेमाहॉल के मालिकों से एक मीटिंग के दौरान कहा कि मुंबई में बॉलीवुड से देशभर के लोगों को रोजगार मिलता है। ऐसे में बॉलीवुड पूरी दुनिया में फेमस हो चुका है। बॉलीवुड की तारीफें हॉलीवुड की तरह ही की जाती हैं। लेकिन कुछ दिनों से कुछ लोग बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुंबई से हम बॉलीवुड को कभी खत्म नहीं होने देंगे। बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि योगी सरकार द्वारा नोएडा में फिल्म सिटी बनाए जाने के मामले से उद्धव सरकार काफी दुखी हैं। उन्हें ऐसा लगने लगा है कि मुंबई से बॉलीवुड को खत्म करने के लिए ऐसी साजिशें रची जा रही है।
जल्द खुलेंगे सिनेमा हॉल
इस मीटिंग के दौरान उद्धव ठाकरे ने सिनेमा हॉल के मालिकों को आश्वस्त किया है कि जल्दी ही मुंबई में सिनेमा हॉल खोले जाएंगे। इसके लिए सरकार जरूरी उपायों पर काम कर रही है। बता दें कि देशभर में मार्च के बाद से ही सिनेमा हॉल बंद थे। लेकिन अब देश के कई हिस्सो में सिनेमा हॉल खोलने की मंजूरी दे दी गई है।