Coronavirus : सीएम उद्धव ठाकरे बोले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 10 केस पॉजिटिव, जिनमें 8 पुणे के हैं शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुरी दुनिया में लाखों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। दुनियाभर में करीब 3300 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के बाद सबसे अधिक कोरोना का प्रकोप इटली में है।;

Update: 2020-03-11 16:06 GMT

Coronavirus : देश में लागातार कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 10 केसों की पुष्टी हो चुकी है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने इस बात की जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी एएनआई मुताबिक महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 10 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिनमें पुणे के 8 पॉजिटिव केस भी शामिल हैं।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में कक्षा 10वीं की परीक्षा अभी चल रही हैं। इसलिए दो दिन इंतजार करें, जरूरत पड़ने पर सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए जाएंगे। 

कोरोना वायरस से लाखों लोग संक्रमित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुरी दुनिया में लाखों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। दुनियाभर में करीब 3300 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के बाद सबसे अधिक कोरोना का प्रकोप इटली में है।

यहां पर 631 लोग की मौत हो चुकी है और इस समय 10,149 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस के भय से इटली की सड़कें, मॉल, रेस्टोरेंट सब खाली पड़े हैं। 

Tags:    

Similar News