Sanatana Dharma Row: उदयनिधि के बयान पर स्मृति ईरानी का बयान, बोलीं- जब तक भक्त जीवित हैं...
Stalin Sanatana Dharma Row: तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में उदयनिधि के बयान पर पलटवार किया है। पढ़ें रिपोर्ट...;
Stalin Sanatana Dharma Row: तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान के बाद सियासी घटनाक्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई भाजपा नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने उनकी पार्टी व I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधा है। वहीं, कुछ पार्टियों ने उदयनिधि के बयान पर खुद को अलग कर लिया है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने उदयनिधि के बयान पर पलटवार किया है।
स्मृति ईरानी ने द्वारका के कार्यक्रम में किया पलटवार
ईरानी ने द्वारका में जन्माष्टमी (Janmashtami) महोत्सव के दौरान बोलते हुए कहा कि कोई भी हमारे धर्म और आस्था को चुनौती नहीं दे सकता। हमारी आवाज उन लोगों तक पहुंचनी चाहिए जिन्होंने सनातन धर्म को चुनौती दी है। ईरानी का बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा अपने कैबिनेट सहयोगियों से आस्था के मुद्दों पर झूठ और हमलों से लड़ने के लिए कहने के बाद आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि वे आस्था के मुद्दों पर झूठ और हमलों का दृढ़ता से सामना करें।
क्या है पूरा मामला
तमिलनाडु में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय के विचार के खिलाफ है और इसे खत्म करने की जरूरत है। उन्होंने कहा था कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें ही खत्म कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसको मिटाना है, ऐसे ही सनातन को भी हमें मिटाना है। उन्होंने कहा कि सनातन का विरोध करने के बजाय इसे समाप्त ही किया जाना चाहिए।
हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगने से मना कर दिया। उदयनिधि स्टालिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को संसद के उद्घाटन में आमंत्रित नहीं किए जाने की घटना का उल्लेख किया। भारतीय जनता पार्टी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया (India) से इस बयान पर माफी की मांग की है। उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे हैं। उनके खिलाफ करीब 22 मामले दर्ज है।