Sanatana Dharma Row: सनातन धर्म विवाद पर कांग्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोला- उदयनिधि की टिप्पणियों पर 'विश्वास' न करें
Sanatana Dharma Row: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए बयान पर कांग्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।;
Sanatana Dharma Row: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) के सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए बयान पर मचा बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस विवाद पर कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी चुप्पी तोड़ी है। कांग्रेस ने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और उक्त टिप्पणियों पर 'विश्वास' नहीं करती है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आज गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 'सर्वधर्म समभाव' में विश्वास करती है, जिसमें कोई भी किसी विशेष आस्था को किसी भी अन्य आस्था से कम नहीं मान सकता। कांग्रेस उनमें से किसी भी टिप्पणी पर विश्वास नहीं करती है।
यह भी पढ़ें:- Sanatana Dharma Row: सीएम स्टालिन अपने बेटे के बचाव में उतरे, बोले- उदयनिधि के खिलाफ फैले झूठ से अनजान हैं पीएम मोदी
वहीं, इस बयान की आलोचना ‘इंडिया’ गठबंधन (INDIA Allaince) में शामिल उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने भी शुरू कर दी है। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि उदयनिधि इस देश में रहने वाले बहुसंख्यक हिंदुओं की भावनाओं को कैसे नुकसान पहुंचा सकते हैं।
संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, “उदयनिधि स्टालिन एक मंत्री हैं और इस तरह का बयान दे रहे हैं। उनके इस सनातन विरोधी बयान का कोई भी व्यक्ति समर्थन नहीं करेगा। उन्हें इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए। यह डीएमके का अपना विचार हो सकता है। इस देश में 90 करोड़ हिंदू रहते हैं। उदयनिधि के बयान से पूरे देश का माहौल खराब हो गया है। एमके स्टालिन (MK Stalin) तमिलनाडु के एक आदरणीय नेता हैं, वहां के मुख्यमंत्री हैं। अगर उनके मंत्री या पार्टी के सलाहकार थोड़ा संभलकर बयान दें तो गठबंधन में कोई बाधा नहीं आएगी।”