दलित की बारात पर पथराव को लेकर उदित राज का कमेंट, 43 पर FIR दर्ज

गुजरात के अरावली में एक दलित की बारात पर पथराव को लेकर कांग्रेस नेता और दलित नेता उदित राज ने मोदी और गुजरात सरकार को लेकर निशाना साधा है।;

Update: 2019-05-28 10:54 GMT

गुजरात के अरावली में एक दलित की बारात पर पथराव को लेकर कांग्रेस नेता और दलित नेता उदित राज ने मोदी और गुजरात सरकार को लेकर निशाना साधा है।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर न्यूज 18 की खबर एक खबर शेयर कर लिखा कि देश के बाहर ताकत दिखाने का वादा कर देश के अंदर ही निचले तबके के साथ हिंसा की घटनाएं दोगुनी हो गई।

आगे लिखा कि क्या यही है हिन्दू राष्ट्र का निर्माण? 23 मई से दलितों पर शोषण में वृद्धि हुई है। क्या ये गुजरात मॉडल की नई तस्वीर है। इससे पहले भी उदित राज दलितों पर होने वाले हमलों को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा करते थे।

बता दें कि गुजरात में बीती 23 मई को मोदासा तहसील के खाम्बीसार गांव में एक बारात पर उच्च जाति के लोगों ने हमला कर दिया था। पूरी बारात पर पथराव किया गया। जिसमें घोड़ी समेत कई लोग घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, इस घटना में घोड़ी की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने 43 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव में किसी दलित के पहली बार घोड़ी मांगने पर उच्च जाति को लोग नाराज हो गए और उन्होंने बारात को निशाना बनाया। पूरे मामले में 16 महिलाओं और 27 पुरुषों को आरोपी बनाया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News