Ukraine Russian War: यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, ऑपरेशन गंगा की समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार को एक बार फिर हाई लेवल मीटिंग (High Level Meeting) की।;
रूस यूक्रेन संकट (Ukraine Russian War) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार को एक बार फिर हाई लेवल मीटिंग (High Level Meeting) की। इस मीटिंग में पीएम मोदी के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। पीएम ऑपरेशन गंगा की समीक्षा की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, पीयूष गोयल और अजीत डोभाल समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इससे पहले भी कई दिनों से पीएम मोदी यूक्रेन संकट पर लगातार बैठकें कर रहे हैं और ताजा हालात की पल पल की अपडेट ले रहे हैं। पीएम मोदी की बैठक से पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट को लेकर उच्च स्तरीय मीटिंग की। (सोर्स: PMO) pic.twitter.com/z7VocKyHg7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2022
विदेश मंत्रालय ने ताजा अपडेट देते हुए कहा कि यूक्रेन के खार्किव शहर से सभी भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जो देश के लिए पॉजिटिव खबर है। अभी भी हम भारतीयों को निकालने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 15 उड़ानें भारत पहुंची हैं। जिसमें करीब 2900 भारतीयों को निकाला गया है।
इसी मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि हम जनवरी से इस मुद्दे को देख रहे थे। हमने 15 फरवरी को एडवाइजरी जारी की थी। 4 मार्च तक हम अन्य देशों के साथ हुए सहयोग के जरिए 16,000 नागरिकों को निकालने में कामयाब रहे हैं। 13 हजार से ज्यादा नागरिक भारत पहुंच चुके हैं। अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी फिर से बड़ी ताकत के साथ सरकार बनाने जा रही है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है। प्रदेश में सभी प्रकार की आपराधिक घटनाओं में 30 से 70 प्रतिशत की कमी आई है। सारे माफिया जेल में हैं और महिलाएं भी प्रदेश में अब सुरक्षित हैं।