Umesh Murder Case: अमरावती हत्याकांड का मास्टरमाइंड इरफान खान गिरफ्तार, NIA जांच में जुटी
अमरावती (Amravati) में एक मेडिकल शॉपकीपर उमेश कोल्हे की हत्या का मुख्य आरोपी शनिवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया है।;
महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में एक मेडिकल शॉपकीपर उमेश कोल्हे की हत्या का मुख्य आरोपी शनिवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है। 10 दिन पहले उमेश कोल्हे की हत्या हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमरावती में मेडिकल दुकान के मालिक उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से एक आरोपी इरफान खान मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। अमरावती एसीपी आरती सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी इरफान खान से पूछताछ की जा रही है।
21 जून को महाराष्ट्र में हत्या कर दी गई, नूपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था। जिसमें पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर आक्रोश पैदा किया था और कुछ विदेशी देशों ने भी इसकी कड़ी निंदा की थी। अब इस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। जिसमें स्कूल भवन के पास बाइक सवार तीन आरोपियों ने अमरावती के दुकानदार उमेश कोल्हे की चाकू मारकर हत्या कर दी।
मृतक उमेश के भाई ने बताया कि हम समझ नहीं पा रहे हैं कि उसे क्यों मारा गया। कुछ फॉरवर्ड किए गए मैसेज की वजह से हत्या कर दी गई। मेरे भाई ने कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों में नूपुर शर्मा के बारे में कुछ संदेश भेजे। लेकिन हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें क्यों मारा गया? हमें उसकी हत्या के कारणों का पता लगाना बाकी है। उसने हमें किसी भी धमकी के बारे में कभी नहीं बताया। 54 साल के उमेश कोल्हे देर रात दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे, तभी तीन लोगों ने उनकी हत्या कर दी। उसकी पत्नी और बेटा अलग-अलग दुपहिया वाहन में थे। इसलिए उमेश को बचा नहीं सके।