Umesh Murder Case: अमरावती पहुंची NIA की टीम, अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने घटना के बाद अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम अमरावती पहुंच गई है।;

Update: 2022-07-02 13:58 GMT

महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में एक केमिस्ट शॉप के मालिक की धारदार हथियार से चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना भी उदयपुर हत्याकांड जैसी ही बताई जा रही है। पुलिस ने घटना के बाद अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम अमरावती पहुंच गई है। इससे पहले दिन में ही गृह मंत्रालय ने मामला एनआईए को सौंप दिया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमरावती में एक मेडिकल स्टोर के मालिक उमेश कोल्हे की हत्या के 10 दिन बाद मामले को राष्ट्रीय जांच दल ने जांच अपने हाथ में ले ली है। जबकि स्थानीय पुलिस ने पहले ही कई दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लूटपाट का मामला बताया जा रहा है। कई लोगों ने इस पर विश्वास नहीं किया और यह माना जाता था कि उनकी हत्या पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए की गई थी।

बताया जा रहा है कि केमिस्ट मालिक ने पैगंबर मोहम्मद पर कमेंट करने वाली नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद पूरे देश में नूपुर शर्मा का विरोध हो रहा है, लेकिन देश के कई वर्गों में नूपुर के बयान का समर्थन किया।

अमरावती के डीसीपी विक्रम साली ने बताया कि अमरावती से अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पड़ताल के दौरान हमने पाया कि उमेश कोल्हे ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था और यह घटना उसी पोस्ट की वजह से हुई। हत्या मामले में सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है। गृह मंत्रालय ने आज मामला एनआईए को सौंपा और केंद्रीय गृह मंत्री के ऑफिस से इसकी पुष्टि की गई। एचएमओ ने एक ट्वीट कर बताया कि हत्या के पीछे की साजिश, संगठनों की संलिप्तता और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की पूरी जांच की जाएगी।

Tags:    

Similar News