Atique Ahmed: बिना गाड़ी पलटे नैनी जेल पहुंचा अतीक, कल कोर्ट में होगी पेशी

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद प्रयागराज के नैनी जेल पहुंच चुका है। यूपी पुलिस अतीक को गुजरात के अहमदाबाद से प्रयागराज लेकर आई है। कल अतीक को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानिए अतीक से जुड़ी तमाम अपडेट्स...;

Update: 2023-03-27 03:45 GMT

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद प्रयागराज के नैनी जेल पहुंच चुका है। यूपी पुलिस का काफिला अतीक को गुजरात के अहमदाबाद से प्रयागराज लाया है। अतीक अहमद से पूछताछ के लिए कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। 45 सदस्यीय पुलिस टीम का काफिला एमपी के शिवपुरी से झांसी के लिए निकला था। पुलिस को 1271 किमी का सफर तय करने में कम से कम 24 घंटे का समय लगा। उमेश पाल के अपहरण मामले में 28 मार्च को 16 साल बाद कोर्ट फैसला सुनाएगा। इस अपहरण के मामले में अतीक और उसके भाई अशरफ समेत कुल दस लोग आरोपी हैं। बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड में गवाही बदलने के लिए साल 2006 में उमेश पाल का अपहरण किया गया था।

  • माफिया अतीक अहमद का काफिला तेजी के साथ आगे की तरफ बढ़ रहा है। अब उसका काफिला जालौन पैट्रोल पम्प पर थोड़ी देर रूकने के बाद चित्रकूट के रास्ते प्रयागराज की तरफ बढ़ रहा है। उसकी सीधे नैनी जेल में एंट्री होगी। नैनी जेल में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। लगभग 6 बजे तक पुलिस उसे नैनी जेल लेकर पहुंचेगी।
  • अतीक का काफिला जालौन पैट्रोल पंप पर रूकन के बाद रवाना हो चुका है। इसी बीच भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने अतीक को लेकर बयान दिया है। सांसद ने कहा कि अतीक अहमद यूपी पहुंच चुका है। अगर गाड़ी को पलटना होगा तो पलट ही जाएगी। इसके साथ ही आगे कहा कि मैं तो चाहता हूं गाड़ी पलट जाए। वह सपा के संरक्षण में काफी आगे तक पहुंच चुका था। उसे कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए।
  • अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस का काफिला शाम तक प्रयागराज की जेल तक पहुंच जाएगा। इस बीच उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा कि अतीक को सजा मिलने से क्या होगा। जिस तरह से मेरे बेटे को मारा गया है, उसी तरह इसका भी एनकाउंटर होना चाहिए। 
  • अतीक अहमद के काफिले के झांसी में प्रवेश करने से पहले शिवपुरी रोड पर थाना रक्सा के पास अतीक की वैन से अचानक एक गाय टकरा गई। गनीमत रही कि वैन चालक ने तुरंत गांडी रोक दी, जिससे गाड़ी तो हादसे का शिकार होने से बच गई, लेकिन गाय की मौके पर ही मौत हो गई।
  • अतीक अहमद को झांसी रिजर्व पुलिस लाइन ले जाने के साथ ही उसके परिवार के सदस्य भी काफिले के साथ पहुंचे है। अतीक अहमद को झांसी के पुलिस लाइन में तकरीबन दो घंटे तक रखा गया। काफिले के पीछे चल रही अतीक की बहन ने कहा कि मेरे भाई का एनकाउंटर हो सकता है और कहा कि भाई को सड़क के रास्ते लाने की कोई जरूरत नहीं थी। अतीक की बहन ने आगे कहा कि भाई की त​बीयत भी कुछ ठीक नहीं है। शाइस्ता परवीन को लेकर बोलीं कि भाभी के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
  • अतीक अहमद को प्रयागराज लाए जाने के साथ ही अतीक के परिवार की महिलाएं भी उसके काफिले के पीछे चल रही हैं। अतीक के परिवार की महिलाओं ने कहा कि मीडिया से खबर मिली कि इस रूट से उन्हें प्रयागराज लाया जा रहा है। इसके बाद हम भी उनके काफिले के पीछे चल दिए। साथ ही कहा, कि कोर्ट का जो भी फैसला होगा वह हमें मंजूर होगा।
  • अतीक अहमद के भाई को यूपी पुलिस प्रयागराज लेकर आ रही है इसी बीच अशरफ ने बरेली जेल से निकलने के बाद कहा कि उसे डर लग रहा है और साथ ही, कहा कि उसकी जान को भी खतरा है।
  • अतीक अहमद को लेकर पुलिस का काफिला झांसी रिजर्व पुलिस पहुंच चुका है। यहां पर तकरीबन आधे घंटे रूकने के बाद अतीक को लेकर यूपी पुलिस प्रयागराज रवाना होगी। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
  • अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर यूपी पुलिस बरेली जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हुई। अशरफ को अपहरण के मामले में प्रयागराज जेल में स्थानांतरित किया जाएगा, जिसमें अतीक भी एक आरोपी है। हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि अगर अशरफ का जेल ट्रांसफर किया जाता है, तो उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
  • माफिया अतीक के काफिले ने यूपी की सीमा में प्रवेश कर लिया है। इसी बीच झांसी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। यह काफिला झांसी के रक्सा, सीपरी और पूंछ क्षेत्र होते हुए गुजरेगा। इसके लिए सभी क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। 


Tags:    

Similar News