Atique Ahmed: शादी के 9 दिन बाद हुई थी पति राजू पाल की हत्या, जानें कौन हैं 3 बार की विधायक पूजा पाल, पढ़ें सियासी सफर

राजू पाल की पत्नी पूजा पाल वर्तमान में सपा विधायक हैं। आइए आज आपको बताते हैं पूजा पाल की पूरी कहानी। जो अपने पति को खोने के बाद भी अतीक गैंग से नहीं डरीं। अभी तक 3 बार विधायक बन चुकी है। जानें उनके बारे में...;

Update: 2023-03-28 05:14 GMT

उमेश पाल हत्याकांड वर्तमान में सुर्खयों में है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। कल ही अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया। उमेश पाल जो कि राजूपाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था, इसी के कारण से उसे मौत के घाट उतार दिया गया। राजू पाल की पत्नी पूजा पाल हैं, जो कि वर्तमान में सपा से विधायक हैं। आइए आज आपको बताते हैं पूजा पाल की पूरी कहानी क्या है। पति को खोने के बाद भी अतीक गैंग के सामने नहीं झुकीं...

राजू पाल 16 जनवरी 2005 को बने विधायक

राजू पाल की पत्नी पूजा पाल का परिवार उस वक्त इलाहाबाद शहर में कटघर मोहल्ले में रहता था। पूजा ने वहीं रहकर पढ़ाई लिखाई की। पूजा पाल की शादी राजू पाल से 16 जनवरी 2005 को हुई थी। उस वक्त राजू पाल इलाहाबाद शहर सीट से बसपा विधायक थे। पूजा पाल शादी कर अपनी ससुराल धूमनगंज स्थित उमरपुर नीवा गई थीं। इसी बीच उनकी शादी के महज 9 दिन बाद ही उनके पति राजू पाल को गोलियों से भूनकर हत्या दी थी। राजूपाल के विधायक बनने और शादी की खुशियां मनाई ही जा रही थी कि राजू पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपने पति को खोने के बाद पूजा पाल को कई सारी परेशानियों से जूझना पड़ा, लेकिन फिर भी वो नहीं डरी। इसी कड़ी में पूजा पाल ने पारिवारिक जीवन से सियासत की दुनिया में कदम रखा।

पूजा पाल का सियासी सफर

पति की मौत के बाद हुए उपचुनाव में बसपा से पूजा पाल को टिकट मिला। लेकिन वह उपचुनाव हार गईं। इसके बाद साल 2007 के विधानसभा चुनाव में पूजा एक बार फिर से इलाहाबाद शहर से चुनाव लड़ी और चुनाव जीत गईं। इसके अगले विधानसभा चुनाव 2012 में भी पूजा पाल दोबारा इसी सीट से चुनाव लड़ीं और जीत गईं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सिद्धार्थनाथ सिंह ने पूजा पाल को हरा दिया। इसके बाद साल 2022 के विधानसभा चुनाव में पूजा पाल को समाजवादी पार्टी ने टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा। ऐसे में वो एक फिर से चुनाव जीत गईं।

अपने पति के गुजर जाने के बाद पूजा पाल ने कब दूसरी शादी कर ली। इस बात की किसी को भनक तक नहीं लगी। समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरी पूजा पाल ने 2022 विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में पति का नाम बृजेश वर्मा लिखा है। इसके साथ ही अपना पता मल्लावां, मेहंदी खेड़ा, गोस्वा जनपद हरदोई बताया है। इससे ये पता चल पाया कि पूजा पाल ने दूसरी शादी कर ली है। 

Tags:    

Similar News