Umesh Pal Murder Case: यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी, अतीक का शूटर गुड्डू मुस्लिम नासिक से गिरफ्तार

उमेश पाल हत्याकांड का एक और शूटर गिरफ्तार हो गया है। STF की टीम ने अतीक के 5 लाख का ईनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम को नासिक से गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें तमाम अपडेट्स...;

Update: 2023-04-16 07:10 GMT

उमेश पाल हत्याकांड का एक और शूटर गिरफ्तार हो गया है। STF की टीम ने अतीक के 5 लाख का ईनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम को नासिक से गिरफ्तार कर लिया है। STF की टीम लगातार गुड्डू मुस्लिम का लोकेशन ट्रेस कर रही थी। आखिरकार गुड्डू आज रविवार को STF के हत्थे चढ़ गया है। बता दें कि गुड्डू 13 अप्रैल को ही गिरफ्तार होने वाला था। गुड्डू मुस्लिम की लोकशन ट्रेस कर उसे घेरा लिया गया था, लेकिन वह STF के आंख में धूल झोंक मौके से फरार हो गया था, लेकिन आज गुड्डू मुस्लिम गिरफ्तार हो गया है। 

यूपी एसटीएफ ने नासिक से एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, असद एनकाउंटर मामले के तार नासिक से जुड़े हैं। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने नासिक से एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। यूपी एसटीएफ और नासिक क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की सूत्रों ने बताया कि गुड्डू मुस्लिम नासिक में पनाह लिए हुए है। संदिग्ध व्यक्ति गुड्डू मुस्लिम का साथी है। हिरासत में लिया गया संदिग्ध नासिक के एक निजी होटल में वेटर का काम करता है। STF की टीम देर रात तक पड़ताल करती रही और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद STF की टीम ने गुड्डू मुस्लिम को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News