अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने दी कोरोना को मात, एम्स से निकलकर पहुंचा तिहाड़
सात मई को अफवाह उड़ी थी कि एम्स में उपचार के दौरान कोरोना संक्रमण से छोटा राजन की मौत हो गई है। उसे 25 अप्रैल को एम्स में शिफ्ट किया गया था।;
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी है। एम्स में उपचाराधीन छोटा राजन को ठीक होने के बाद मंगलवार को डिस्चार्ज मिलने के बाद दोबारा से तिहाड़ जेल भेज दिया गया। एम्स में दाखिल कराने के करीब 16 दिन बाद छोटा राजन कोरोना महामारी से उबर गया।
इससे पूर्व सात मई को अफवाह उड़ी थी कि कोरोना संक्रमण से छोटा राजन की मौत हो गई है। यह अफवाह इतनी तेजी से फैली कि एम्स को खुद आगे आकर स्पष्ट करना पड़ा कि छोटा राजन जीवित है और तेजी से रिकवर कर रहा है। इसके चार दिन बाद आज छोटा राजन को कोविड से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। उसे अब तिहाड़ की जेल नंबर 2 में कड़े सुरक्षा घेरे में रखा गया है। कोरोना होने पर राजन का 22 अप्रैल से जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उसे 25 अप्रैल को एम्स शिफ्ट किया गया था।
बता दें कि छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निखलजे है। उस पर अवैध वसूली, धमकी, मारपीट और 20 से ज्यादा लोगों के मर्डर का आरोप लगा। छोटा राजन को सीबीआई ने इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर मलेशिया से गिरफ्तार किया था। साल 2015 में गिरफ्तार कर छोटा राजन को भारत लाया गया था। जिसके बाद से वह जेल में बंद है।