Union Budget 2023: बजट पेश होने से पहले जानें किसे मिलेगी राहत, क्या महंगा-क्या सस्ता?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को देश का आम बजट पेश करेंगी। इस आम बजट के पेश होने से पहले वेतनभोगियों, किसानों और कारोबारियों के लिए वित्त मंत्री के पिटारे से क्या निकलने वाला है।;
Budget Session 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार यानी (एक फरवरी) को देश का आम बजट (Union Budget) पेश करेंगी। इस आम बजट के पेश होने से पहले वेतनभोगियों, किसानों और कारोबारियों के मन में एक ही सवाल दौड़ रहा है कि इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से किसके लिए क्या निकलने वाला है। इसको लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं। हर सेक्टर की निगाहें सिर्फ वित्त मंत्री की तरफ हैं। हालांकि, इस बजट में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए आयात शुल्क बढ़ाया जा सकता है। इससे विदेशों से आने वाला सामान महंगा होगा और मेक इन इंडिया प्रोडक्ट को बाजार बढ़ावा मिलेगा। छोटी बजट योजनाओं और जीवन बीमा योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए टैक्स में 1.50 लाख रुपये तक की छूट सरकार की ओर से दी जाती है।
वेतनभोगियों को टैक्स में छूट बढ़ सकती है
यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है। इस साल 9 राज्यों में विधानसभा और अगले साल आम चुनाव होने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि केंद्र सरकार वेतनभोगियों को मिलने वाली टैक्स छूट का दायरा बढ़ा सकती है। अंतिम बार तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2014 में टैक्स स्लैब को बढ़ाया था। टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जा सकता है।
होम लोन वालों को राहत मिल सकती है
इस बजट में लोन लेकर घर खरीदने वालों को राहत मिल सकती है। ब्याज पर इनकम टैक्स की धारा 24(b) के तहत 2 लाख रुपये तक की छूट दी जाती है। वहीं इस बार माना जा रहा है कि ये छूट चार से पांच लाख रुपये तक की जा सकती है।
किसानों पर रहेगा अधिक फोकस
इस बार के बजट में देश के किसानों पर अधिक फोकस रहेगा। इस बार के बजट में सरकार पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली किसानों को नकद सहायता को बढ़ा सकती है। फिलहाल अभी इस योजना के तहत हर साल 6 हजार रुपये किसानों के खाते में दिए जाते हैं।
विकास की योजनाएं
सरकार हमेशा विकास की योजनाओं का जिक्र करती है। ऐसे में एक बार फिर से इस सेक्टर से जुड़ी योजनाओं और सोशल स्कीम पर किए जाने वाले खर्च में बढ़ोतरी मुमकिन है। बीजेपी को चुनाव में भी इसका मिला सकता है।
स्वास्थ्य बीमा के टैक्स में छूट
कोरोना महामारी के बाद से स्वास्थ्य बीमा लेने वालों की संख्या अधिक हो गई है। इस बजट में स्वास्थ्य बीमा पर मिलने वाली टैक्स में छूट को बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल अभी अपने समेत पत्नी और बच्चों के स्वास्थ्य बीमा पर 25 हजार रुपये इसके साथ ही माता-पिता का बीमा कराने पर पचास हजार रुपये टैक्स की छूट दी जाती है।
ये होगा महंगा
केंद्र सरकार घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 35 सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इनमें प्राइवेट जेट, हेलिकॉप्टर, हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक आइटम, प्लास्टिक के सामान, ज्वैलरी, हाई-ग्लॉस पेपर और विटामिन जैसे आइटम शामिल हैं। इन सामानों के भारत में निर्माण को बढ़ावा देने के लिए इनके आयात को महंगा किया जा रहा है।