केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रमजान के मद्देनजर धर्मगुरुओं से की यह अपील

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि भारत में 24 अप्रैल से रमज़ान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है।;

Update: 2020-04-13 10:18 GMT

भारत में 24 अप्रैल से रमज़ान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। कोरोना वायरस महामारी (Cornavirus Pandemic) के कारण देश की सभी धार्मिक स्थल बंद हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि भारत में 24 अप्रैल से रमज़ान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है।

कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी धार्मिक स्थल बंद है। इसलिए हमने धर्मगुरुओं से अपील की है कि वो लोगों में जागरूकता फैलाएं और लोगों से अपील करें कि रमज़ान के पवित्र महीने में वह अपने घरों में नमाज़ अदा करें।

कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार कर कर पूरी कोशिश

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में इस समय कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस खतनाक प्रकोप को रोकने के लिए मोदी सरकार और राज्य सरकारें पूरी कोशिश कर रही हैं। इसके रोकने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है।

कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए देश के सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है। ताकि लोगों की भीड़ एक साथ न जुटे। लोग अब मस्जिदों में नमाज न पड़कर घरों में ही अदा कर रहे हैं। वहीं दिन्दू समुदाय के लोग भी अपने घरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News