केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका पहुंचे, IPEF की मंत्रिस्तरीय बैठक में लेंगे हिस्सा, भारत में महंगाई पर दिया यह बयान
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका पहुंच गए हैं। वे आठ और नौ सितंबर को लॉस एंजिल्स में आईपीईएफ की दो दिवसीय मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे।;
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) भारत-अमेरिका (Indo-US) रणनीतिक भागीदारी मंच सम्मेलन और हिंद-प्रशांत आर्थिक समृद्धि की रूपरेखा (IPEF) की मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका (America) पहुंच गए हैं। सोमवार को अमेरिका पहुंचे पीयूष गोयल ने अपनी छह दिवसीय यात्रा के पहले दिन सैन फ्रांसिस्को में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि देने के बाद गदर स्मारक का भी दौरा किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीयूष गोयल ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे आकर्षक निवेश स्थलों में से एक बन चुका है। विश्व के नेता और विकसित देश भारत के साथ अपने जुड़ाव को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे भारत के साथ व्यापार को बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय समझौतों की तलाश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत में गेम-चेंजिंग आर्थिक सुधार किए गए हैं। आर्थिक गतिविधियों की सीमाओं का विस्तार करने के लिए नया जोश है। भारत की विकास दर बताती है कि हम 30 वर्षों में 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोविड, यूक्रेन-रूस के बीच संघर्ष के साथ दुनिया भर में मुद्रास्फीति में वृद्धि हुई है। विकसित देशों में भी मुद्रास्फीति 10-11% है जबकि भारत में यह दर 6 -7% के बीच है।
बता दें कि वाणिज्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका-भारत के बीच साझेदारी बढ़ाने तथा व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए अमेरिका के प्रमुख कारोबारियों, अधिकारियों और उद्योग जगत के शीर्ष व्यक्तियों से मिलेंगे। इसके अलावा गोयल आईपीईएफ के सदस्यों देशों के समकक्षों के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे। आईपीईएफ के 14 सदस्य देशों में....ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, फिजी, भारत, इंडोनेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलीपीन, सिंगापुर, थाइलैंड, वियतनाम और अमेरिका शामिल हैं।