पीयूष गोयल बोलेः GSP छूट खत्म होने से अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ेगा असर, US के साथ संबंध जारी रखेगा भारत
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने राज्यसभा में कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मुद्दों को संभालने के लिए सक्षम है। भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के आकार को देखते हुए जीएसपी (GSP) वापसी का कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं है।;
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने राज्यसभा में कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के मुद्दों को संभालने के लिए सक्षम है। भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के आकार को देखते हुए जीएसपी (GSP) वापसी का कोई खास असर नहीं पड़ा है। भारत अमेरिका के साथ संबंध जारी रखेगा, हमारे राष्ट्रीय हितों के साथ समझौता नहीं किया जाएगा।
Union Minister for Commerce&Industry,Piyush Goyal in Rajya Sabha:
— ANI (@ANI) June 21, 2019
India is competent to handle intl trade issues. Given size of Indian economy,there is no significant impact of GSP withdrawal. India continues to engage with the US, our national interests will not be compromised pic.twitter.com/KQpIV0sPXD
गोयल ने कहा कि जीएसपी (GSP) का कुल प्रभाव एक वर्ष में 250- 260 मिलियन डॉलर के नीचे है और भारत के आकार और ताकत के देश के लिए मैं माननीय सदस्यों को आश्वस्त कर सकता हूं कि इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा और भारत इस स्थिति को अच्छी तरह से संभाल सकता है।
The total impact of GSP is under $250-$260 Million in a year and for a country of the size and strength of India, I can assure the Hon'ble Members that it will not have any significant impact and India can handle the situation well: @PiyushGoyal
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) June 21, 2019
उन्होंने कहा कि पिछले साल निर्यात (Exports) में काफी वृद्धि हुई है और चालू वर्ष में भी निर्यात बढ़ेगा जैसा कि रुझानों में वृद्धि में दिखाया गया है। जाहिर है ऐसी स्थिति में जब दुनिया व्यापार युद्ध (Trade War) देख रही है, भारत क्रॉस-फायर (Cross Fire) में आ जाएगा, लेकिन हम इसे संभाल सकते हैं।
The exports last year have gone up significantly and in the current year also the exports will go up as shown in the increase in trends. Obviously, in a situation where the world is seeing trade wars, India will come into cross-fire but we can handle it: @PiyushGoyal
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) June 21, 2019
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Reserve) को भी मजबूत किया है। सरकार निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है और मैं माननीय सदस्यों को आश्वस्त कर सकता हूं कि भारत एक्सपोर्ट्स को आगे बढ़ाने के लिए अवसरों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
Government has fortified its foreign reserves also. Government is taking proactive measures to encourage exports and I can reassure hon'ble members India is looking to encash and use the opportunities to further increase Indian Exports: @PiyushGoyal
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) June 21, 2019
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जीएसपी के तहत भारत से कुछ माँगें ऐसी थीं कि भारत उन माँगों पर खरा नहीं उतर सका। भारत सरकार अमेरिका सहित सभी देशों के साथ बातचीत जारी रखती है, लेकिन भारत की संप्रभुता और राष्ट्रीय हित की कीमत पर नहीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App