मसूद अजहर बैन: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अरुण जेटली, ये भारत की एक बड़ी कूटनीति
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किये जाने के बाद केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।;
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किये जाने के बाद केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरूण जेटली ने कहा कि कल जो संयुक्त राष्ट्र संघ में हुआ वो भारत और भारतीय कूटनीति की बड़ी विजय है। कई दशकों से भारत मसूद अजहर के निशाने पर था, कई आतंकी वारदातों में उसका और उसके संगठन का हाथ होता था।
#WATCH Union Ministers Arun Jaitley & Nirmala Sitharaman brief the media in Delhi https://t.co/lCZdJnugPi
— ANI (@ANI) May 2, 2019
जेटली ने आगे कहा कि दुनिया के कई देश काफी समय से प्रयास कर रहे थे कि मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जाए। लेकिन चीन इसका विरोध करता था। पर अंतरराष्ट्रीय दबाव और भारतीय कूटनीति के प्रभाव की वजह से वो रुकावट भी हट गई।
वहीं आगे कहा कि जब देश जीतता है तो हर भारतवासी जीतता है लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि विपक्ष के मित्रों को लगता है कि इस जीत में वो अगर शामिल हो गए तो इसकी राजनीतिक कीमत उन्हें देनी पड़ेगी।
आगे कहा कि यही कारण है की सर्जिकल स्ट्राइक्स के बारे में वो कहते हैं कि इनविजिवल सर्जिकल स्ट्राइक्स हमने भी की थी। जब बालाकोट एयर स्ट्राइक में हम सफल हुए थे तो उस पर वो संदेह करने लगते हैं।
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीती शाम आतंकी और जैश सरगना मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान को अलग-थलग करने और विश्व स्तर पर आतंकी घोषित करने के लिए कदम उठाए गए।
उन्होंने आगे कहा कि यह स्पष्ट रूप से पाकिस्तान को उस भूमि के रूप में पहचानने की आवश्यकता को दिखाता है जहां 35 से ज्यादा आतंकवादी संगठन काम कर रहे हैं। मसूद उनमें से एक था। निर्णय के साथ पीएम मोदी की मेहनत सफल हुई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App