Unnao Kand : बुआ-भतीजी की अंतिम यात्रा निकली तो रो पड़े ग्रामीण, भारी पुलिस बल तैनात
बबुरहा के जंगल में मिली तीसरी लड़की अभी भी मौत और जिंदगी के बीच झूल रही है, वहीं शुरुआत में आत्महत्या का संदेह जताने वाली पुलिस ने अब हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर सियासत भी तेज है। ऐसे में दाह संस्कार पर भी कई राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता पहुंच सकते हैं।;
उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh)के उन्नाव (Unnao) जिले में संदिग्ध हालात में मृत मिली दोनों लड़कियों के शवों का दाह संस्कार कर दिया गया है। दोनों बुआ-भतीजी की जब अंतिम यात्रा निकली तो सबकी आंखें गिलीं हो गईं। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। उधर, तीसरी लड़की की हालत अभी भी गंभीर बनी है। पुलिस अब हत्या की धाराओं में इस मामले की जांच कर रही है।
उन्नाव के एक गांव की तीन लड़कियां (1 बुआ 2 भतीजी) बबुरहा के जंगलों में पशुओं के लिए चारा लेने गईं थीं। तीनों की उम्र 13 से 17 साल के बीच थी, जो शाम तक घर नहीं लौटीं। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उनकी तलाश शुरू की तो जंगल में तीनों लड़कियां मरणासन्न हालत में मिली। अस्पताल ले जाने पर दो लड़कियों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीसरी अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।
परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटियों के साथ बर्बरता की गई है, जबकि पुलिस शुरुआती जांच के हवाले से इसे आत्महत्या का मामला मान रही थी। मामला जब सियासत तक पहुंचा तो बवाल मच गया। बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) और समाजपार्टी (SP) के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित पक्ष के घर के बाहर धरना दे दिया तो वहीं ट्विटर पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार को बेटियों की सुरक्षा के मद्दे पर घेर लिया।
ये भी पढ़ें : पुलिस के पहरे में पीड़ित परिवार, राहुल-प्रियंका ने योगी सरकार पर साधा निशाना तो स्वरा भास्कर ने ऐसे घेरा
हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ज्यादा कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है, लिहाजा पुलिस डिटेल्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके साथ ही घटनास्थल की भी गहन जांच की जा रही है ताकि सबूत जुटाए जा सकें। इस मामले में अनुसूचित आयोग की ओर से भी यूपी डीजीपी को नोटिस जारी कर रिपोर्ट तलब की गई है।