उन्नाव रेप केस: पीड़िता की मौत पर स्वाति मालिवाल ने की मांग, आरोपियों को जल्द मिले फांसी

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर स्वाती ने सरकार से आरोपियों को एक महीने के अंदर फांसी मिलने की मांग की है. पीड़िता की मौत 6 दिसंबर की रात 11 बजकर 40 मिनट पर मौत हुई.;

Update: 2019-12-07 04:17 GMT

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर पूरे देश में गंभीर माहौल बना हुआ है। पीड़िता की मौत पर दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालिवाल ने उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार से अपील की है।

अपील करते हुए स्वाति ने कहा कि इस केस में तो कम से कम आरोपियों को एक महिने के भीतर सजा दी जाए। रेप पीड़िता की मौत के बाद से लोगों में काफी गुस्सा दिख रहा है। आज शाम 5 बजे इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रेप पीड़िता को 5 दिसंबर को लखनऊ से एयरलिफ्ट के जरिए गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में लाया गया था। जहां उसने 6 दिसंबर की रात 11 बजकर 40 मिनट परदम तोड़ दिया।

यह घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव की है। जहां एक रेप पीड़िता को आरोपियों ने जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की थी। पीड़िता अपने केस के सिलसिले में अपने वकील से मिलने राय बरेली जा रही थी। इस दौरान पीड़िता पर कुछ लोगों ने केरोसिन डालकर आग लगा दी। पीड़िता को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि पीड़िता 90 प्रतिशत तक जल चुकी है। पीड़िता में पांच आरोपियों के नाम बताए थे, जिसमें एक रेप आरोपी भी था। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News