CM Yogi के कंधे पर हाथ रखते नजर आए PM Modi तो राजनीतिक गलियारों में तस्वीर को लेकर लग रहे कयास?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगली साल विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने हैं। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ एक तस्वीर साझा की है।;

Update: 2021-11-21 10:18 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगली साल विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने हैं। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में पीएम मोदी सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ जो तस्वीर शेयर की है। इसमें CM योगी ने तस्वीरों के साथ एक कविता भी पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने लिखा है।

हम निकल पड़े हैं प्रण करके

अपना तन-मन अर्पण करके

जिद है एक सूर्य उगाना है

अम्बर से ऊँचा जाना है

एक भारत नया बनाना है

वहीं चुनावी राजनीतिक गलियारों में सीएम योगी की इन तस्वीरों का चुनावी मतलब निकाला जा रहा है। योगी ने जो लिखा वह एक राजनीतिक संकेत भी दे रहा है। साथ ही दोनों नेताओं का जोश सियासी भी नजर आ रहा है। वहीं बलिया सांसद और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा (Bharatiya Janata Party Kisan Morcha) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त (Virendra Singh Mast,) ने भी इस तस्वीर को साझा किया। उन्होंने लिखा आप चाहे जितना भी जोर लगाओ बीजेपी ही आएगी एक बार फिर प्रदेश में योगी जी आएंगे।

इस तस्वीर का क्या अर्थ है?

  • यह सिर्फ एक तस्वीर नहीं है, बल्कि आगे की रणनीति है। अब प्रधानमंत्री को यह कहने की जरूरत नहीं है कि उत्तर प्रदेश चुनाव का चेहरा कौन होगा। इससे ये भी साफ हो गया कि अगले चुनाव में एक बार फिर मोदी-योगी की जोड़ी सबके सामने होगी।
  • यह तस्वीर न केवल उत्तर प्रदेश के चुनाव में 2022 के मुख्यमंत्री का चेहरा दिखाती है बल्कि योगी और मोदी की केमिस्ट्री को भी सामने लाती है। इससे यह भी पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ पर कितना भरोसा है।
  • इस तस्वीर से ये भी साफ है कि मोदी-योगी की जोड़ी उत्तर प्रदेश में भविष्य की जोड़ी है। योगी न केवल चुनाव में चेहरा होंगे बल्कि उत्तर प्रदेश में भी मोदी के सबसे विश्वासपात्र होंगे।

बता दे उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव होने है। प्रदेश में चुनाव को जितने के लिए सीएम योगी और पीएम मोदी यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां,आधारशिलाएं और लोकापर्ण आयोजन कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News