UP Budget Session हंगामे के बीच हुआ राज्यपाल का अभिभाषण, सदन से विपक्ष का वॉकआउट

बजट सत्र का आज पहला दिन था। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजपार्टी के नेताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हवा में तख्तियां लहराईं। राज्यपाल के अभिभाषण के बीच भी हंगामा चलता रहा।;

Update: 2021-02-18 05:00 GMT

उत्तर प्रदेश में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ  11 बजे से विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो गया। पहले ही दिन सदन के अंदर और बाहर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जैसे ही अभिभाषण शुरू किया, विपक्ष के विधायकों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सपा विधायकों ने योगी सरकार के खिलाफ लिखे स्लोगनों वाली तख्तियां हवा में लहराईं और नारेबाजी करने लगे। बसपा और कांग्रेस के विधायकों ने भी योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में तीनों दलों के विधायक सदन से वॉकआउट कर गए। हालांकि इसके बाद भी राज्यपाल ने अपना अभिभाषण जारी रखा। 

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, 'कोरोना महामारी से निपटने के लिए यूपी में अच्छा काम हुआ है। हर जिला अस्पताल में आईसीयू का इंतजाम है। कोरोना काल में 40 लाख श्रमिकों और 14 हजार छात्रों को उनके घर पहुंचाया। हमने दुनिया के देशों को दो कोरोना वैक्सीन भी दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों के हितों में भी बेहतर कार्य हुए हैं। कोरोना काल में भी किसानों को प्रभावित नहीं होने दिया। चीनी मील को बंद नहीं किया गया।

राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में एक्सप्रेसवे का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है। नोएडा के जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। उन्होंने किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में गेहूं और धान की सरकारी खरीद तय समय पर हुई है। सिंचाई की सुविधा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सिंचाई की 11 परियोजनाएं पूरी की गईं। इससे दो लाख एकड़ से ज्यादा भूमि की सिंचाई होगी। निशुल्क ट्यूबवेल योजना भी चल रही है। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नई नीति है, जिसका किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने गंगा नदी को पवित्र बनाए रखने का संकल्प भी सरकार की ओर से दोहराया। 

बजट सत्र शुरू होने से पहले ही प्रदर्शन

बजट सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधान भवन के बाहर भी प्रदर्शन किया। सपा नेता विधान भवन के भीतर गन्ना लेकर जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इससे गुस्साए सपा नेताओं ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। 

प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने कहा कि गन्ने का तीन साल से एक रुपया नहीं बढ़ाया गया है। किसान की आज खराब हालत है। अगर हम ट्रैक्टर लेकर सदन जाना चाहते हैं तो क्यों रोका जा रहा है। सपा नेताओं ने कहा' ' किसान आज सड़कों पर है, लेकिन उनकी आवाज कोई नहीं सुन रहा है। हम किसानों के साथ खड़े हैं और उनके लिए जान भी देनी पड़ी तो हम फक्र महसूस करेंगे।' इससे पहले सभी नेता और कार्यकर्ता पार्टी पार्टी मुख्यालय पर इकट्ठा हुए। सपा ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हो रही वृद्धि के चलते विधान भवन की ओर कूच करने का निर्णय लिया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भी प्रदेश सरकार को घेरने के लिए जरूरी मुद्दों पर मंथन किया। कांग्रेस की ओर से भी सुबह एक बैठक कर योगी सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई है। 


Tags:    

Similar News